अवध विश्वविद्यालय के संयुक्त निर्देशन में विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
अयोध्या। साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन प्राचार्य डॉ अभय कुमार सिंह के निर्देशन एवं डॉ पूनम जोशी अध्यक्ष शारीरिक शिक्षा विभाग एवं डॉ आशीष प्रताप सिंह सचिव क्रीडा परिषद डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के संयुक्त निर्देशन में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।
डा अमूल्य कुमार सिंह अध्यक्ष क्रीडा परिषद ने बताया कि 10000 मीटर दौड़ में हरिओम आरआरपीजी कॉलेज अमेठी ने प्रथम रवि चौधरी देव इंद्रावती महाविद्यालय अंबेडकर नगर ने दित्तीय एवं शिवा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया लंबी कूद में देव इंद्रावती महाविद्यालय के धर्म देव ने प्रथम धर्मा देवी महाविद्यालय के रहबर खान ने दित्तीय एवं देव इंद्रावती महाविद्यालय के विपिन यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ट्रिपल जंप पुरुष में अभिजीत सिंह डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने प्रथम आरआरपीजी कॉलेज अमेठी के आदर्श ने द्वितीय एवं साकेत महाविद्यालय के शोएब ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शाट पट में परवीन एन एन पी जी कॉलेज ने प्रथम आकाश दुबे ने द्वितीय एवं देव इंद्रावती महाविद्यालय के रवि यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
भाला फेंक में राम नेवाज पीजी कॉलेज के रिशम नेहरा ने प्रथम देव इंद्रावती महाविद्यालय के सूरज कुमार एवं सुजीत कुमार ने क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। डिकसक थो मे एन एन पी जी कॉलेज के आकाश दुबे ने प्रथम दीपेश कुमार ने दित्तीय एवं के एन आई सुल्तानपुर के जयभद्र सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ट्रिपल जंप महिला में के एन आई सुल्तानपुर की रूबी ने प्रथम देव इंद्रावती की सीनू कुमारी ने द्वितीय एवं आरआरपीजी कॉलेज की रिया गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।प्रतियोगिताओं के आयोजन में विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों डॉक्टर अयूब सिद्दीकी डॉक्टर दुष्यंत प्रताप डॉक्टर मनोज वर्मा डॉक्टर कपिल राणा एवं ऑफिशियल शिव करण सिंह आकाश सिंह राजेंद्र प्रताप सिंह महेंद्र सिंह अरविंद यादव सरवरे आलम अभय कुमार सिंह मोहनी पांडे सुनीता वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी एवं वाणिज्य संकायाध्यक्ष डॉ मिर्जा शहाब शाह ने बताया कि इस तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन समारोह गुरुवार को अपराह्न 2 से आयोजित होगा।