पी जी कालेज के प्रांगण में रंगशाला का किया गया अयोजन


लखनऊ। आज दिनांक 21/12/2021 को केन्द्र सरकार द्वारा संचालित और प्रायोजित स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन पी जी कालेज भुड़कुड़ा के प्रांगण में रामकरन रंगशाला में हर्षोल्लास के साथ प्राचार्य डा सर्वेश्वर प्रताप सिंह की अध्यक्षता में किया गया!

कार्यक्रम का सफल संचालन डा विजय बहादुर यादव के द्वारा सारगर्भित राष्ट्र भक्ति के भाव से ओतप्रोत गीतों के माध्यम से किया गया! कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डा सन्तोष कुमार मिश्रा ने कहा कि अमृत महोत्सव के माध्यम से हमें देश की आज़ादी के लिए अपनी शहादत देने वाले वीर सपूतों को याद करने और उनके त्याग एवं बलिदान से प्रेरित होकर अपने को देश सेवा के लिए समर्पित करने का अवसर प्राप्त हुआ है! डा शिवानन्द पांडेय ने कार्यक्रम के आयोजन की सराहना करते हुए स्वतंत्रता आंदोलन में स्वतंत्रता सेनानियों भूमिका को रेखांकित किया! डा धनन्जय उपाध्याय ने स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग एवं आजादी के प्रति समर्पण से सीख लेने का आह्वान किया!डा धनन्जय सिंह ने स्वतंत्रता आंदोलन के विभिन्न पहलूओं को विस्तार से रेखांकित किया! अन्त में अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य डा सर्वेश्वर प्रताप सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग एवं देश की आजादी के निमित्त अपना सब कुछ समर्पण करना आने वाली पीढ़ी के लिए देश सेवा के प्रति समर्पित कर देने के लिए हमेशा प्रेरित करेगी!

कार्यक्रम में डा सत्य प्रकाश डा प्रकाश चन्द्र पटेल डा रमेश कुमार, डा संजय कुमार, डा राजेश केशरी, डा सन्तोष यादव, डा संजीव सिंह, डा विजय कन्नौजिया, डा धर्मेन्द्र मौर्य, डा धर्मेन्द्र सरोज, डा श्याम नरायन यादव, डा राम जी यादव, डा पवन सिंह, डा जय प्रकाश सिंह, डा मनोज सिंह, डा अरुणिमा सिंह, डा प्रज्ञा तिवारी, डा संजय पांडेय, डा बृजेश सिंह, डा सुनिल कुमार सिंह, डा सुनिल सिंह गौतम, डा लालमणि सिंह, डा पारस नाथ यादव, डा सुभाष सिंह, डा उपेन्द्रनाथ दूबे, अश्विनी सिंह दीक्षित, डा अमित सिंह सहित सभी प्राध्यापक गण एवं शेखावत अली, संजय सिंह, शशिकांत सिंह, राजेन्द्र यादव, हेमराज सिंह, सिद्धार्थ सिंह, दिलीप सिंह, राम शब्द यादव,ओम प्रकाश पांडेय, मोहन सिंह,मृत्युंजय सिंह, हरिकेश यादव, संजय तिवारी जितेन्द्र सिंह, जितेन्द्र कुमार सिंह, अकबर, जय प्रकाश यादव, कुलदीप, मंशा यादव, सहित सभी कर्मचारी गण की सक्रिय सहभागिता रही!!

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें