पढ़ी-लिखी माँ पूरी पीढ़ी को पढ़ा सकती है - नेहा लाल
लखनऊ | मिस वर्ल्ड लिगेसी की प्रथम रनरअप नेहा लाल ने प्रेस क्लब लखनऊ में प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा पर सभी को ध्यान देना चाहिए खास कर बेटी की शिक्षा पर क्योंकि पढ़ी - लिखी लड़की जब माँ बनती है तो वह पूरी पीढ़ी को शिक्षित करती है | उन्होंने आगे कहा कि मिस वर्ल्ड लिगेसी प्रतियोगिता में मुझसे पूछा गया कि अगर आप प्रितियोगिता जीत जाती हैं तो आप क्या करेंगीं जिसका जवाब हमने दिया कि मैं शिक्षा पर सबसे ज्यादा ध्यान दूंगी |
बताते चलें कि नेहा लाल समाज सेवा के साथ-साथ कई NGO (वृद्धाश्रम,जीव रक्षा,नारी शिक्षा आदि ) के साथ स्वयं सेवक के रूप में जुडी हैं |