पॉलिटेक्निक कालेजों को निजी हाथों में देकर गरीब छात्रों पर जुल्म ढाने की तैयारी में है योगी सरकार- वंशराज दुबे


उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पॉलिटेक्निक कालेजों को निजी हाथों में देने की तैयारी की रूपरेखा लगभग तैयार है, जिसमे सरकार का कहना है कि इससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा जिसको लेकर आम आदमी पार्टी की छात्र विंग सीवाईएसएस के प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे ने सरकार के इस फैसले पर कड़ा विरोध जताया है।


वंशराज दुबे ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि योगी सरकार लगातार प्रदेश के गरीब और मिडिल क्लास से आने वाले छात्रों का शोषण कर रही है। उन्होंने कहा कि राजकीय पॉलिटेक्निक कालेजों की फीस लगभग 10 हजार रुपये है , और अगर सरकार पॉलिटेक्निक कालेजों को निजी हाथों में दे देगी तो फीस में लगभग में 10 गुना की बढ़ोतरी हो जाएगी लगभग 1 लाख रुपये की फीस हो जाएगी। जिसके बाद गरीब छात्रों को इस बढ़ी हुई फीस की वजह से उन्हें इस शिक्षा से वंचित होना पड़ेगा।


वंशराज दुबे ने कहा कि उत्तर प्रदेश की निकम्मी योगी सरकार नही चाहती कि गरीबों, मजलूमों किसानों के बच्चे भी पढ़कर लिखकर आगे बढ़े। उहोंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर योगी सरकार इस फैसले को 15 दिनों के अंदर वापस नही लेती है तो आम आदमी पार्टी की छात्र विंग (सीवाईएसएस) पूरे प्रदेश में जबरदस्त आंदोलन करेगी।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव