पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर की न्यायपालिका की निगरानी में हो सीबीआई जांच – सभाजीत सिंह


लखनऊ | आम आदमी पार्टी ने झांसी में पुष्पेंद्र यादव को एनकाउंटर में मारे जाने की  न्यायपालिका की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग की है | पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि आरोपी के ऊपर भी कोई गंभीर धाराओं में मुकदमा नहीं दर्ज है, पुलिस ने एक आम आदमी की हत्या की है, मृतक के परिवार वालों एवं गावं वाले घटना को फर्जी करार दे रहे हैं जो जाँच में पुलिस का सच सामने आ जायेगा । श्री सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम है कानून व्यवस्था को ठीक करने के नाम पर योगी सरकार फर्जी मुठभेड़ के जरिए वाहवाही लूट रही है।


प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि झांसी पुलिस ने पुष्पेंद्र को लुटेरा बताकर एनकाउंटर करने का दावा किया है, जबकि गांववाललों और घरवालों ने कहा है  पुलिस ने पुष्पेंद्र की हत्या की है.।  श्री सिंह ने परिवार वालों की तहरीर पर दोषी लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की और कहा कि न्यायपालिका की निगरानी में होने वाली सीबीआई जांच से ही  सच सामने आएगा और पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा ।


प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी मुरारीलाल जैन के नेतृत्व में पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल ललितपुर के डीएम से भी मिला है  और इस मामले  सीबीआई जांच की मांग की है । उन्होंने कहा कि प्रदेश में कई फर्जी एनकाउंटर हो चुके है इसी तरह कुछ महीनों पहले राजधानी लखनऊ में भी फर्जी एनकाउंटर हुआ था जिसमें योगी सरकार की ध्वस्त कानून व्यवस्था और फर्जी एनकाउंटर की कलई खुल गई थी |


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव