सरकार शिक्षा सम्बन्धी सभी समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध-बेसिक शिक्षा मंत्री


लखनऊ | उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षक संघ के द्वारा बेसिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सतीश चन्द्र द्धिवेदी का सम्मान समारोह भातखण्डे संगीत सम विश्वविद्यालय सभागार में हुआ |


अपने अध्यक्षीय भाषण में संघ के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गा चरण सिन्हा ने मंत्री जी का स्वागत करते हुए विभिन्न शिक्षक समस्याओं को प्रमुखता से रखा,जिसमे प्रमुख रूप से लॉर्ड मैकॉले की शिक्षा पद्धति और दोहरी शिक्षा नीति समाप्त करने तथा मानक पर खरे उतरने वाले स्थाई मान्यताप्राप्त जूनियर हाई स्कूलों को अनुदानित करने सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों से सम्बद्ध प्राइमरी प्रभाग के शिक्षक जो संसद के निर्णय के अनुसार दो वर्षीय डी.एल.एड. प्रशिक्षण प्राप्त कर लिए हैं अथवा बी.एड./बी.टी.सी. से प्रशिक्षित हैं को वेतन भुगतान करने के पूर्व अनुमोदन की बाध्यता सम्बन्धी शासनादेश 26 जून 2015 को अत्क्रमित करने,मान्यता प्राप्त स्कूलों में कक्षा 1-8 तक के विद्यार्थियों को भुगतान की जा रही क्षतिपूर्ति अनुदान प्रति छात्र/प्रतिवर्ष 450 रुपया को संसोधित कर आर.टी.ई. अधिनियम 2009 की धारा -12(2) के अनुसार 2100 रुपया प्रति छात्र प्रति माह दर से भुगतान करने,वर्ष 2006 में अनुदानित विद्यालयों के जो शिक्षक 28 मार्च 2005 से 10 वर्ष पूर्व नियुक्त हैं उन्हें पुरानी पेंशन से लाभान्वित करने के उद्देश्य से मय ब्याज प्रबंधकीय अंशदान राजकोष में जमा करने हेतु आदेशित कर 23 मई 1998 के शसनादेश को गौरवान्वित करने,सेवारत डी.एल.एड. प्रशिक्षित शिक्षकों को सम्मानजनक मानदेय देने,शिक्षकों की मौलिक पदों को कम करने और लिपिक तथा अनुचर का पद समाप्त करने सम्बन्धी शासनादेश 15 जनवरी 2019 को अतिक्रमित कर मौखिक रूप से नियुक्ति पर लगाई गयी रोक को समाप्त करने,माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड की उपलब्धियों और सोसायटी अधिनियम 1860 के अंतर्गत पंजीकृत प्रबंध समिति के मौलिक अधिकार के दृष्टिगत बेसिक शिक्षा चयन बोर्ड गठित करने सम्बंधित प्रतिक्रिया पर अंकुश लगाने की मांग किया और इस आशय का 17 सूत्री मांगपत्र प्रदेश अध्यक्ष दुर्गा चरण सिन्हा द्वारा बेसिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सतीश चन्द्र द्धिवेदी को दिया गया |



 बेसिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सतीश चन्द्र द्धिवेदी शिक्षकों के बीच सम्मान पाकर काफी खुश नजर आये,बताते चले कि बेसिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सतीश चन्द्र द्धिवेदी भी शिक्षक हैं | शिक्षकों के बीच मंत्री जी भी शिक्षक ही नजर आये | उन्होंने अपने सम्बोधन में शिक्षक संघ को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर वो ध्यान देंगे और यथा संभव उसे पूर्ण करने का प्रयास करेंगे | उन्होंने बताया कि सरकार शिक्षा सम्बन्धी सभी समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है |  


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें