खनन के उच्च अधिकारी जाँच रिपोर्ट की लीपापोती करने में लगे
लखनऊ | खबरों का आंकलन पर दिनांक 07 नवंबर को प्रकाशित खबर "विशेष सचिव/निदेशक खनिज की वजह से लग रहा है सरकारी खजाने को चूना" जनपद सोनभद्र के बिल्ली मारकुंडी में बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध खनन सहित अन्य अनियमितताओं के सरकार के संज्ञान में आते ही, दिनाँक 16-11-2019 को एक उच्च स्तरीय जांच टीम भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय से भूवैज्ञानिक जी०पी० सिंह,विजय मौर्या, राजनाथ प्रजापति, मनोज कुमार, बी०बी०तिवारी, योगेश शुक्ला व अन्य के तीन टीम बनाकर अवैध खनन व अनिमितताओं की जाँच पड़ताल की।सूत्रों ने बताया बहुत बड़े पैमाने पर अवैध खनन व अन्य प्रकार की अनियमितता पाई गई।
सूत्रों के अनुसार इस कृत्य में लिप्त लोगों ने जाँच टीम को अनेकों प्रकार का प्रलोभन देने का प्रयास भी किया, लेकिन कोई प्रभाव पड़ता नहीं देखकर लखनऊ स्थित उच्च अधिकारियों से सम्पर्क कर अवैध खनन व अन्य अनियमिताओं की जाँच रिपोर्ट की लीपापोती के प्रयास में लगे हुए हैं।