लोकतंत्र में लोक-लाज का ख़याल रखा जाना चाहिए-भूपेन्द्र यादव


नई दिल्ली | भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भूपेन्द्र यादव ने आज पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित किया और राफेल मुद्दे पर दायर पुनर्विचार याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट द्वारा खारिज किये जाने के आलोक में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की घोषणा की। इस निर्णय के आलोक में कल भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता देश भर में जिला स्तर पर धरना-प्रदर्शन करेंगे और कांग्रेस पार्टी एवं राहुल गाँधी से उनके झूठ के लिए माफी मांगने की मांग करेंगे।
श्री यादव ने कहा कि कल देश की सर्वोच्च अदालत ने राफेल मुद्दे पर दायर सभी पुनर्विचार याचिकाओं को खारिज कर दिया। इससे पहले दिसंबर 2018 में भी सुप्रीम कोर्ट ने राफेल डील को सही ठहराया था। तब सुप्रीम कोर्ट ने डील की निर्णय प्रक्रिया, कीमत और ऑफसेट पार्टनर के चुनाव की पूरी प्रक्रिया की पड़ताल की थी और स्पष्ट कहा था कि राफेल डील में कोई अनियमितता नहीं हुई है। कल के माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से एक बार पुनः सत्य की विजय सुनिश्चित हुई है।
राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि यह दुर्भाग्य का विषय है कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष (तत्कालीन) राहुल गाँधी द्वारा सार्वजनिक जीवन में लगातार झूठ बोला गया है। यह भी पहली बार हुआ है कि किसी राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष को सुप्रीम कोर्ट में झूठ बोलने के लिए माफीनामा देना पड़ा। रस्सी जल गई लेकिन बल नहीं गया, ऐसा ही कुछ हाल कांग्रेस पार्टी और राहुल गाँधी का है। राहुल गाँधी और कांग्रेस पार्टी ने लगातार झूठ बोलते हुए देश की जनता को गुमराह किया। पहले राहुल गाँधी और कांग्रेस पार्टी के इस झूठ को सुप्रीम कोर्ट ने निरस्त किया, फिर जनता की अदालत में उनका झूठ बेनकाब हुआ और अब रिव्यू पिटीशन के खारिज होने से एक बार पुनः यह साबित हो गया है कि राहुल गाँधी ने देश को बदनाम करने और हमारे लोकप्रिय एवं ईमानदार प्रधानमंत्री जी की छवि को धूमिल करने के लिए झूठ और केवल झूठ की राजनीति का सहारा लिया था।
श्री यादव ने कहा कि पुनर्विचार याचिकाओं को खारिज करने का सुप्रीम कोर्ट का निर्णय स्वागतयोग्य है। इस निर्णय से भ्रष्टाचार मुक्त एवं पारदर्शी मोदी सरकार की साख में और वृद्धि हुई है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पहली बार किसी सरकार ने देश की सुरक्षा, सैन्य बलों के आधुनिकीकरण और इसके लिए आवश्यक उपकरणों व तकनीकों की उपलब्धता के लिए इतने बड़े कदम उठाये हैं लेकिन दुर्भाग्य की बात यह कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर भी कांग्रेस पार्टी और राहुल गाँधी द्वारा लगातार झूठ बोला जा रहा है।


राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि लोकतंत्र में वैचारिक लड़ाई हो सकती है लेकिन जब कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टी और उसके अध्यक्ष झूठ की राजनीति पर उतर आते हैं, तब उसे बेनकाब करने जनता को आगे आना पड़ता है। हमारा मानना है कि लोकतंत्र में लोक-लाज का ख़याल रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा कल कांग्रेस पार्टी और राहुल गाँधी के झूठ को बेनकाब करने के पश्चात् अब कांग्रेस पार्टी और राहुल गाँधी इस लोक लाज को मानें, इसके लिए कल भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता देश भर में जिला स्तर पर एकत्रित होकर प्रदर्शन करेंगे और कांग्रेस पार्टी एवं राहुल गाँधी के झूठ को बेनकाब करेंगे। हमारे कार्यकर्ता मांग करेंगे कि जिस तरह से कांग्रेस पार्टी और राहुल गाँधी द्वारा जनता के साथ बेशर्मी से लगातार झूठ बोला गया है, इसके लिए राहुल गाँधी को अविलंब देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। इस कार्यक्रम की शुरुआत आज दिल्ली से हो चुकी है। आज दिल्ली में कई जगहों पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गाँधी के खिलाफ प्रदर्शन किया और राहुल गाँधी से देश की जनता से माफी मांगने की मांग की।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव