बढ़ी सर्दी के दृष्टिगत सभी रैनबसेरों पर समस्त आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराएँ-अपर मुख्य सचिव गृह


लखनऊ | प्रदेश में अत्यधिक ठण्ड के साथ-साथ शीतलहरी को देखते हुए उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, गृह ने जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों/ पुलिस अधीक्षकों, मुख्य विकास अधिकारियों, समस्त उपजिलाधिकारियों सहित वरिष्ठ अधिकारियों को अत्यधिक ठण्ड एवं शीतलहरी से सामान्य जन, विशेषकर निराश्रित, असहाय एवं कमजोर वर्ग के लोगों को बचायें जाने तथा त्वरित राहत प्रदान करनें के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि अत्यधिक ठण्ड एवं शीतलहरी से बचाव हेतु नगर पंचायत, नगरपालिका एवं नगर निगम, ग्रामीण क्षेत्रों के सार्वजनिक स्थलों पर आवश्यकतानुसार अलाव जलाया जाना सुनिश्चित किया जाय। यह भी सुनिश्चित किया जाय कि अत्यधिक ठण्ड एवं शीतलहरी के कारण किसी की मृत्यु, भोजन, वस्त्र, आश्रय एवं चिकित्सा के अभाव में न होने पायें।
अपर मुख्य सचिव, गृह ने प्रदेश के सभी रैनबसेरों पर समस्त आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। रैन बसेरों में ठहरने वालों की संख्या अधिक होने पर आवश्यकतानुसार रैन बसेरों की क्षमता बढ़ायी जाये अथवा अतिरिक्त रैन बसेरों का निर्माण कराया जाये। उन्होंने कहा है कि जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी सहित वरिष्ठ अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण कर यह सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव