नागरिकता संशोधन अधिनियम : जन-जागरण अभियान चलायेंगी भाजपा


लखनऊ | भारतीय जनता पार्टी नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 को लेकर पूरे प्रदेश में 26 दिसम्बर से 25 जनवरी 2020 तक जन-जागरण अभियान चलायेंगी। अभियान की योजना, रचना और रूपरेखा तैयार करने के लिए पार्टी के राज्य मुख्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल की मौजूदगी में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में अभियान से जुड़े पार्टी संगठन के क्षेत्रीय व जिला स्तर के पदाधिकारी सम्मलित हुए। पार्टी ने नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 को लेकर शुरू किये जा रहे जन-जागरण अभियान के तहत व्यापक स्तर पर संपर्क अभियान, संवाद, रैलियां, सभाये, प्रेस-क्रांफ्रेस व सोशल मीडिया के माध्यम से जनता के बीच पहुचनें का निर्णय लिया है। अभियान की सफलता के लिए 26, 27 व 28 दिसम्बर को पार्टी द्वारा जिला स्तर पर बैठके की जायेंगी, जबकि 30 व 31 दिसम्बर को मण्डल स्तर पर बैठके होंगी।
पार्टी मुख्यालय पर आयोजित कार्यशाला में आये हुए प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 को लेकर विपक्षी दलों द्वारा लगातार झूठ बोलकर आमजन में भ्रम फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में हम सब कार्यकर्ताओं का यह दायित्व बना है कि राष्ट्रहित में नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के सच को बताने के लिए जनता के बीच जाये। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा शुरू किये जा रहे जन-जागरण अभियान के तहत संगठन की योजना के अनुसार मिली जिम्मेदारियों के अनुरूप कार्यकर्ताओं को अपनी भूमिका निर्वाहन करना है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में केन्द्र सरकार लगातार राष्ट्रहित में ऐतिहासिक फैसले ले रही है। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 व 35ए की समाप्ति, तीन तलाक जैसी कुप्रथा को खत्म करने सहित पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव में जनता से किये गये वादों के अनुरूप केन्द्र की मोदी सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 करोड़ों लोगों को सम्मान के साथ जीवन जीने का अवसर प्रदान करेगा। बावजूद इसके विपक्षी दल सिर्फ वोट बैंक की लालच में अधिनियम का विरोध करके जनता को गुमराह कर रहे है। ऐसे में हम सबका यह दायित्व है कि जन-जागरण अभियान के माध्यम से विपक्षियों के द्वारा फैलाये जा रहे झूठ व भ्रम का पर्दाफाश करें।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव