21 जनवरी को लखनऊ आएंगे अमित शाह
लखनऊ । नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या व दिनेश शर्मा सहित प्रदेश सरकार के सभी मंत्री व पदाधिकारी लगातार जनजागरण में जुटे हैं। सीएए के विरोध में विपक्ष की लामबंदी को देखते हुए भाजपा के मंत्री लगातार विपक्षी हमलों का जवाब दे रहे हैं। ऐसे में सीएए के समर्थन में चल रहे अभियान में तेजी लाने और लोगों को इसका सही मतलब समझाने के लिए भाजपा सरकार ने इसे गति देने का फैसला किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से ही इस मुहीम को आगे बढ़ाएंगे। लखनऊ में 21 जनवरी को उनकी प्रस्तावित सभा का आयोजन होना है।