अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी नें गृह विभाग के विभिन्न अनुभागों का किया औचक निरीक्षण

लखनऊ | अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने लोक भवन में गृह, गोपन, सतर्कता एवं गृह विभाग से जुड़े मानवाधिकार आदि अनुभागों की कार्यप्रणाली को और अधिक चुस्त-दुरूस्त बनाने एवं कार्यो के तीव्र निष्पादन के उद्देश्य से  औचक निरीक्षण किया।

श्री अवस्थी ने गोपनीय अनुभागों में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश के सम्बन्ध में भी नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देष देते हुए सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मचारियो से कहा है कि वह मुख्यमंत्री की अपेक्षाओं को ध्यान में रखतें हुए शासकीय कार्यो का तत्परता से निष्पादन करें।  उन्होंने सभी अनुभागों में साफ सफाई की भी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देष दिए । उन्होंने ई-आफिस प्रणाली के माध्यम से शासकीय पत्रावलियों के तीव्र गति से संचरण हेतु अभियान चलाकर उनके डिजिटलीकरण की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के भी सख्त निर्देष दिये है।

श्री अवस्थी ने गृह विभाग के विभिन्न अनुभागों में कर्मचारियों की उपस्थिति एवं वहां तैनात कर्मचारियों से उनके कार्य संचालन में आने वाली कठिनाईयों एवं समस्याओं आदि की भी जानकारी ली एवं उनके निस्तारण हेतु मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देष दिए । उन्होंने सम्बन्धित विषेश सचिवों को यह भी निर्देशित किया कि कर्मचारियों की बायोमैट्रिक उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज करायी जाय एवं जहां पर बायोमेट्रिक मशीने सही तरीके से कार्य नही कर रही है, उनको तत्काल दुरूस्त कराये व उपस्थिति पंजिका पर भी हाजिरी लेने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कर्तव्य पालन में लापरवाह एवं शिथिल कर्मचारियों के सम्बन्ध में अनिवार्य सेवानिवृत्ति जैसी सख्त कार्यवाही किये जाने के भी निर्देष प्रदान दिए है।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें