बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ और एनआईपीईआर,रायबरेली के बीच एमओयू हस्ताक्षरित हुआ


 

लखनऊ | बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ और नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (एनआईपीईआर) रायबरेली के बीच एक एमओयू हस्ताक्षरित हुआ है। इस अवसर पर नाइपर के डायरेक्टर  प्रो0 एस0 जे0 एस0 फ़्लोरा, डीन प्रो0 आर0 के0 त्रिपाठी और विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य संजय सिंह, कुलसचिव प्रोफेसर एस0 विक्टर बाबू व डीन एकेडमिक प्रोफेसर आर0 पी0 सिंह उपस्थित रहे। 

 

यह एमओयू दोनो संस्थानों के बीच जॉइंट रिसर्च प्रोजेक्ट्स,  मेडिसिनल केमेस्ट्री, ड्रग डिजाइन, फार्मास्यूटिकल्स बायोमैटेरियल्स एंड बायोलॉजिकल साइंसेज के क्षेत्र में एक दूसरे के सहयोग, स्टूडेंट्स एंड फैकल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम और संसाधनों के साझा उपयोग पर हुआ है।

इस अवसर पर प्रो0 फ़्लोरा ने कहा कि दोनों संस्थाओं के बीच इस समझौता ज्ञापन के बाद नाइपर (एनआईपीईआर) रायबरेली के विद्यार्थियों को यहां के शिक्षकों से सीखने का अच्छा अवसर प्राप्त होगा। दोनों संस्थाएं साथ में मिलकर प्रोजेक्ट्स पर काम कर सकती हैं। बीबीएयू के विद्यार्थियों के लिए नाइपर एक विस्तार है जहां के संसाधनों का प्रयोग वे आगे कर सकेंगे। हमारा संस्थान बीबीएयू को हर प्रकार का सहयोग प्रदान करने के लिए तत्पर है। 

कुलपति आचार्य संजय सिंह ने कहा कि प्रोफेसर फ्लोरा इस क्षेत्र के विशेषज्ञ हैं और उनके मार्गदर्शन में नाइपर रायबरेली प्रगति करेगा। दोनों संस्थाओं के आपसी सहयोग से सभी लाभांवित होंगे, हम एक दूसरे के पूरक की तरह कार्य करेंगे।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें