जल, जंगल और जमीन की लड़ाई में पूरी मजबूती के साथ आदिवासियों के साथ खड़ी है कांग्रेस - अजय कुमार लल्लू


उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू अपने दो दिवसीय दौरे (23 एवं 24 जनवरी) के तहत मिर्जापुर एवं सोनभद्र में रहे। कल दिनांक 23 जनवरी को सबसे पहले मिर्जापुर में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आदिवासी नेता मंगल बियार की जयन्ती पर उनके गांव कुसमहा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर श्रद्धासुमन अर्पित किया और उनके द्वारा आजादी के दौरान किये गये योगदान को याद किया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सलखन में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार आदिवासी विरोधी है। प्रदेश में जब-जब भाजपा की सरकार रही है, आदिवासियों के साथ जुल्म, ज्यादती होती रही है। इसके पहले भी मिर्जापुर में भवानीपुर गांव में एक दर्जन से अधिक आदिवासियों की हत्या हो चुकी है। उन्होने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भवानीपुर में तेरह साल के एक बच्चे को भी मारा गया था और यह पूरी घटना तत्कालीन मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह के इशारे पर हुई थी। इसका प्रमाण यह है कि तमाम मानवाधिकार कानूनों को ताक पर रखकर राजनाथ सिंह ने कहा था कि नक्सलवाद का किसी तरीके से भी सफाया होना चाहिए। जिसके बाद सुरक्षा बलों ने निर्दोष आदिवासियों को मार डाला।  
उन्होने कहा कि वनाधिकार कानून के तहत 65 हजार भूमिहीन आदिवासियों ने जमीन के पट्टे हेतु आवेदन किया था किन्तु केवल 4 हजार लोगों को ही पट्टा स्वीकृत किया गया। आदिवासियों पर अत्याचार का यह आलम है कि गरीब आदिवासी जंगलों में महुआ बीनने जाते हैं तो सरकार उन पर मुकदमा दर्ज कर देती है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री लल्लू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आदिवासियों के संरक्षण के लिए पूरी तरह गंभीर है। पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार में वनाधिकार कानून बनाया गया जिसमें जंगल की जमीन पर पहला हक आदिवासियों को दिया गया किन्तु भाजपा की सरकार आदिवासियों के साथ धोखा कर रही है।
कनहर परियोजना हेतु आदिवासियों के 11 गांवों की जमीनों के किये गये अधिग्रहण पर आदिवासियों द्वारा वर्ष 2013 की सर्किल रेट के आधार पर मुआवजे की मांग का प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने पुरजोर समर्थन करते हुए कहा कि आदिवासियों के हक की लड़ाई कांग्रेस सड़क से सदन तक लड़ेगी।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें