काँग्रेस पार्टी भारतीय संविधान और नागरिकों के हितों के साथ खड़ी है - प्रियंका गांधी


वाराणसी । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं प्रभारी उ0प्र0 प्रियंका गांधी ने आज वाराणसी के राजघाट स्थित संत शिरोमणि संत रविदास मंदिर में दर्शन के बाद बाबू जगजीवन राम की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कीं। दर्शन के बाद नाव से महासचिव श्रीमती गांधी ने पंचगंगा घाट स्थित प्रसिद्ध श्री मठ में CAA का शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करने के बाद जेल में छात्रों, सामाजिक कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर बातचीत की।
श्रीमती गांधी से बातचीत के दौरान छात्र आंदोलनकारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि बनारस में पूरा CAA-NRC के खिलाफ प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके किया जा रहा है। बनारस के एतिहासिक बेनियाबाग जो कि हमारे स्वतंत्रता आंदोलन का गवाह रहा है, जहां पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अस्थि कलश अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था, वहां पर प्रशासन ने हमें शांतिपूर्ण तरीके से बात रखने से रोका। छात्र आंदोलनकारियों ने प्रियंका गांधी को बताया कि हम संविधान बचाने का नारा लगा रहे थे लेकिन तानाशाह सरकार ने हमें गिरफ्तार कर लिया।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से संवाद के दौरान बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों ने कहा कि बनारस में पूरे साल धारा 144 लागू रहती है। हमारे विश्वविद्यालय को प्रधानमंत्री ने विदेशी शरणार्थी कैम्प बना दिया है जिसके गेट पर हमेशा पुलिस की गाड़ियां खड़ी रहती हैं, बज्र वाहन खड़े रहते हैं। कैम्पस में भाजपा के गुंडे आये दिन मारपीट करते हैं। बाहर पुलिस परेशान करती है। संघ परिवार से जुड़े शिक्षक धमकी देते हैं। यह सिर्फ इसलिए हो रहा है कि हम सत्य के लिए लड़ रहे हैं। संविधान के लिए लड़ रहे हैं।
महासचिव प्रियंका गांधी ने हिंसा में मारे गए बजरडीहा के सगीर के परिजनों से मुलाकात की। सगीर की दादी ने श्रीमती गांधी को बताया कि उनका पोता गली में खेलने गया था, किसी को कोई खबर नहीं थी, शाम को जब वह घर नहीं आया तो उसकी तलाश हुई तो पता चला कि पुलिस हिंसा में उसकी हत्या हो गयी है। सगीर की दादी ने रोते हुए कहा कि पुलिस ने तो मेरे पोते का अंतिम संस्कार भी रीति-रिवाज की तरह नहीं होने दिया, यह कैसी सरकार?
श्रीमती गांधी ने कहा कि पूरे देश में अराजकता का मौहाल है। बनारस में भी अन्य जगह की तरह बर्बर उत्पीड़न और दमन हुआ है। लोगों को गैरकानूनी तरीके से गिरफ्तार किया गया। सिर्फ इतना ही नहीं लोगों के परिजनों को परेशान किया गया और धमकी दी गयी है।
उन्होंने छात्रों से कहा कि हमने राज्यपाल से यह मांग की है कि पूरे देश की तरह प्रदेश में भी छात्र शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं उन पर किसी भी तरीके की कार्रवाई नहीं होनी चाहिए।
मुलाकात के बाद महासचिव प्रियंका गांधी ने बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किया।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव