केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने दो दिवसीय ‘जन सुरक्षा और आपदा राहत के प्रमुखों के सम्मेलन 2020’ का किया शुभारंभ


नई दिल्ली | केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने समन्वय निदेशालय पुलिस बेतार (DCPW) के दो दिवसीय  ‘जन सुरक्षा और आपदा राहत के प्रमुखों के सम्मेलन 2020’  का शुभारंभ कियाI इस सम्मेलन में,  देश के सभी राज्यों  एवं केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस प्रमुख सहित आपदा राहत से जुड़े एजेंसियों के प्रमुखों ने  भाग लिया I इस दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए श्री राय  ने कहा कि  DCPW द्वारा किया गया यह प्रयास देश में संचार व्यवस्था के क्षेत्र में  विशेष रूप से हमारे जवानों के लिए अहम साबित होगा I  


DCPW के POLNET 2.0 (पुलिस नेटवर्क 2.0) का उद्घाटन करते हुए गृह राज्य मंत्री ने कहा कि POLNET 2.0 के परिचालन से CCTNS  की  मज़बूती बढ़ेगी तथा देश में आपराधिक प्रवृत्तियों सहित आपदा के दौरान वास्तविक और सटीक जानकारी प्राप्त  करना काफी सुगम हो जाएगा I इस दौरान देश के विभिन्न राज्यों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संपर्क स्थापित कर,  इस संचार नेटवर्क गुणवत्ता की जांच करते हुए श्री राय ने कहा कि यह उल्लेखनीय कार्य हमारे जवानों को अपने दूरदराज़ क्षेत्रों में तैनाती के दौरान भी अपने परिवारजनों से निरंतर संपर्क में रहने की सुविधा प्रदान करेगाI POLNET के उन्नत वर्जन  को अपनाए जाने तथा  देश के विभिन्न पुलिस महकमे में इसे स्थापित किए जाने पर गृह राज्य मंत्री ने DCPW के निदेशक तथा इस कार्य से जुड़े सभी अधिकारियों को धन्यवाद दियाI 


सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में सभागार में उपस्थित सभी वरिष्ठ अधिकारियों को संबोधित करते हुए गृह सचिव तथा अपर सचिव (पुलिस आधुनिकीकरण) ने DCPW द्वारा किए गए इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि POLNET 2.0 के सफल संचालन से ना सिर्फ आपदा राहत प्रबंधन में मदद मिलेगी बल्कि देश में आपराधिक प्रवृत्तियों पर लगाम लगाने के लिए यह कदम मील का पत्थर साबित होगा I


इस दौरान DCPW द्वारा तैयार की गई राष्ट्रीय संचार मानक पुस्तिका का विमोचन  भी किया गया I  देश में अपनी तरह के पहले प्रयास में संपूर्ण देश के लिए एक राष्ट्रीय संचार मानक तैयार किया गया है ताकि विभिन्न राज्यों में पुलिस बलों  सहित आपदा राहत एजेंसियों में उपयोग किए जा रहे संचार उपकरणों में एकरूपता बनी रहे तथा संचार की दिशा में नई उपलब्ध प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करते हुए स्वदेशी उपकरणों को अधिक से अधिक अपनाया जा सके I 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें