लखनऊ के लिए तैनात पहले पुलिस आयुक्त सुजीत पाण्डेय ने की अपर मुख्य सचिव गृह,अवनीश कुमार अवस्थी से शिष्टाचार भेंट

लखनऊ | प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए तैनात पहले पुलिस आयुक्त सुजीत पाण्डेय ने आज लोक भवन में अपर मुख्य सचिव गृह,अवनीश कुमार अवस्थी से शिष्टाचार भेंट की।
अपर मुख्य सचिव, गृह श्री अवस्थी ने उनसे कहा कि वह मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप प्रदेश की राजधानी लखनऊ की पुलिस व्यवस्था को चुुस्त-दुरूस्त बनाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करते हुए एक नई मिसाल पेश करें। उन्होंने कहा कि प्रभावी पुलिसिंग हेतु अपने अनुभवों का लाभ उठाते हुये जन-मानस को बेहतर सुरक्षित माहौल प्रदान करते हुये अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें।
श्री अवस्थी ने लखनऊ की ट्रैफिक व्यवस्था को भी चुस्त-दुरूस्त बनाने हेतु योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई किये जाने की आवश्यकता पर बल देते हुये उनसे अपेक्षा की कि वह इस दिशा में बेहतर परिणाम देना सुनिश्चित करें।
अपर मुख्य सचिव, गृह ने समाज के कमजोर एवं निर्बल वर्ग तथा महिलाओं से संबंधित उत्पीड़न एवं अत्याचार से जुड़ी किसी भी घटना के प्रकाश में आने पर उस पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई कराना सुनिश्चित करते हुए उनमें पुलिस प्रशासन के प्रति दृढ़ विश्वास की भावना बनाने हेतु प्रयास करने के भी निर्देष दिये है।
अपराधी, माफिया एवं गुण्डा तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरुद्ध मुहिम चलाकर ऐसी कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देष दिये जो एक नजीर बने एवं उससे अपराधियों में पुलिस के प्रति भय एवं जनता में पुलिस के प्रति विश्वास की भावना दृढ़ हो सके।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें