मुद्दा विहीन सपा अध्यक्ष प्रदेश की जनता में नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर भ्रम व अफवाह फैलाने में लगे हुए है - भाजपा


लखनऊ | भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा. समीर सिंह ने प्रदेश मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जब प्रदेश के नौजवानों, किसानों, महिलाओं, दलितों की बात करते है तो जनता को उनकी सरकार के समय किए गए घोटाले, भ्रष्टाचार, गुण्डागर्दी, अराजकता की याद आती है। पुराने कारनामों के बाद अखिलेश यादव के मुँह से जन सरोकार से जुड़ी बातें शोभा नहीं देती हैं।
डा. समीर सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों, महिलाओं, नौजवानों, दलितों समेत हर वर्ग के लिए निरन्तर जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से काम कर रही है। प्रदेश निरन्तर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विकास के रास्ते पर बढ़ रहा है। किसानों के लिए किसान सम्मान निधि, उनकी आय को दो गुना बढाने के प्रयास, आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज, शौचालय, आवास, उज्जवला गैस व मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने का काम हो रहा है। वहीं बेहतर शिक्षा, सुदृढ कानून व्यवस्था, रोजगार के अवसर सहित प्रदेश के प्रत्येक जिलों के लिए विकास सरकार की प्राथमिकता है जिसमें गुन्डागर्दी अराजकता, जातिवाद की जगह नहीं है। 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव