स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती के अवसर पर समाजवादी पार्टी निकालेगी साइकिल यात्रा


लखनऊ | समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकतंत्र में सार्वजनिक गतिविधियों में अवरोध पैदा करने की प्रशासन की प्रवृत्ति की निंदा की है। उन्होंने कहा अनावश्यक तौर पर धारा 144 को लागू रखना नागरिक स्वतंत्रता पर प्रहार करना है। यह विधि सम्मत भी नहीं है। माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने भी साफ किया है कि सीआरपीसी की धारा 144 का लगातार इस्तेमाल गलत है। विरोधी सुरों को बेमियादी समय तक दबाने के लिए इसका इस्तेमाल नहीं हो सकता है। इसकी व्यवस्था हिंसा और सार्वजनिक सुरक्षा पर खतरे की आशंका में ही किसी इलाके विशेष में होती है।
वस्तुतः भाजपा सरकार धारा 144 का दुरूपयोग विपक्ष के कार्यक्रमों से डर कर उन्हें रोकने के लिए कर रही है। वर्ना क्या कारण है कि कल भाजपा के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शहर में रैली निकाली जिसमें धारा 144 और ट्रैफिक कानून की खुले आम धज्जी उड़ाई गई। बाइक सवार बिना हेल्मेट के चल रहे थे।
राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि 12 जनवरी, 2020 को स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती के अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्रीअखिलेश यादव की अनुमति से लखनऊ के छात्रों/नवयुवकों द्वारा शहीद स्थल काकोरी से जनेश्वर मिश्र पार्क लखनऊ तक साइकिल यात्रा आयोजित है।
साइकिल यात्री शहीद स्थल काकोरी से दुबग्गा, सीतापुर रोड पर मड़ियाहू के पास से सिविल इंजीनियरिंग कालेज के सामने से होते हुए मुंशीपुलिया चौराहा से पालीटेक्निक चैराहा से लोहिया पार्क से दयाल पैराडाइज चैराहा होकर जनेश्वर मिश्र पार्क पहुंचेंगे। यात्रा प्रातः काल 10ः00 बजे काकोरी से प्रारम्भ होगी जिसे प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल झण्डा दिखाकर रवाना करेंगे।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव