पीआईबी द्वारा आयोजित कार्यक्रम वार्तालाप रहा सफल


कानपुर देहात | भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो के अपर महानिदेशक आर पी सरोज की अध्यक्षता में तथा अकबरपुर रनिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिभा शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया ग्रामीण पत्रकार कार्यशाला वार्तालाप पूरी तरह सफल रहा,इस अवसर पर प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो के अधिकारी गणों द्वारा विगत दिनों से ग्रामीण पत्रकारों के लिए कार्यक्रम किए जाने की तैयारियां लगातार चल रही थी |  जिस पर भोगनीपुर तहसील के सभागार में जनपद व ग्रामीण क्षेत्रों के प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों द्वारा पूर्णरूपेण सहभागिता दर्ज कराते हुए अपनी-अपनी समस्याओं को उठाया गया | 



इस अवसर पर विधायक प्रतिभा शुक्ला अपर महानिदेशक उपनिदेशक वार्तालाप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी उप जिलाधिकारी तहसीलदार तथा जनपद से पधारे वरिष्ठ कोषाधिकारी व स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया |  इस अवसर पर बोलते हुए विधायक ने कहा कि पत्रकारों को भी हक है अपनी आवाज उठाने का और जिस प्रकार सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों को सुविधाएं मिलती हैं वह भी इन सुविधाओं को प्राप्त करने के हकदार है|व्यक्ति की मूल आवश्यकता रोटी कपड़ा और मकान होता है इन्हें भी उस आवश्यकता को पूरा करने के लिए आवाज उठाने का हक है|इसी के साथ उन्होंने उपस्थित पत्रकार गणों से अपील की कि यदि उनके लायक कोई भी काम हो तो वह आप लोगों के हित में हमेशा आपके साथ खड़ी रहेगी | 



उप जिलाधिकारी राजीव राज ने कहा की जिलाधिकारी के अनुपस्थित में उनके प्रतिनिधि के तौर पर उपस्थित समस्त पत्रकारों की 11 आवाज को मूल रूप में जिलाधिकारी महोदय तक पहुंचाना उनका दायित्व है, और वह इसे पूरा करेंगे | इसी के साथ उन्होंने कहा कि उनकी तहसील क्षेत्र में कार्यरत समस्त संवाददाता गण चाहे वह प्रिंट मीडिया के हो चाहे वह इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के हो उनका हमेशा सम्मान रहा है और रहेगा, तथा उनके प्रति हमेशा आदर भाव रखते हुए चौबीसों घंटे उनके लिए साथ खड़े हुए हैं | इस पर उपस्थित पत्रकारों ने जोरदार तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका अभिनंदन भी किया |



कार्यक्रम का संचालन उप निदेशक श्रीकांत श्रीवास्तव द्वारा किया गया तथा व्यवस्थाओं को संभालने में वार्तालाप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी सुंदरम चौरसिया की महती भूमिका रही |इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ कोषाधिकारी के के पांडे ने कहा की संवाददाताओं को निश्चित तौर पर समस्याएं आती हैं लेकिन उनकी अपील है इन समस्याओं समस्याओं से जूझते हुए वह अपने कार्य को निरंतर उत्कृष्टता के मापदंड तक ले जाने का प्रयास करें | उन्होंने यह भी कहा कि उनका कार्यालय समस्त संवाददाताओं के सम्मान में तत्पर है| यदि उनके लायक कोई भी सेवा हो तो हमसे आकर वार्ता कर सकते हैं |इसी क्रम में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी ममता मिश्रा ने आयुष्मान भारत योजना के सफल क्रियान्वयन की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा यह आप सभी लोगों के सहयोग से यह योजनाएं चल रहे हैं| उपस्थित अपर महानिदेशक आरती सरोज ने पत्रकारों की एक एक समस्या पर गौर करते हुए भविष्य में उनके निराकरण हेतु कदम उठाने का आश्वासन प्रदान किया | इसी के साथ-साथ उन्होंने पत्रकारों के हित में चल रही कल्याण योजनाओं को विस्तार पूर्वक बताया तथा कहा कि भविष्य में इस योजना से समस्त पत्रकार बंधु जोड़कर इसका लाभ ले सकते हैं|


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें