आरक्षण बचाओ यात्रा को मिल रहा है जबर्दस्त जनसमर्थन - आलोक कुमार पासी
लखनऊ । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के नेतृत्व में शुरू हुई आरक्षण बचाओ यात्रा जनपद जालौन के उरई कस्बे में पहुंची। जहां दलित, पिछड़े और आदिवासी समाज के हजारों कार्यकर्ताओं ने आरक्षण बचाओ यात्रा का स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि विगत 25 फरवरी को उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मेरठ में हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया था।
इसी क्रम में यह यात्रा चैथे दिन उरई में कांग्रेस कार्यालय शहीद भवन से माहिल तालाब पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए मेन मार्केट से होते हुए अम्बेडकर चैराहा पर बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर हजारों की संख्या में दलित, वंचित, शोषित समाज के आरक्षण बचाओ समर्थकों ने आरक्षण बचाओ-देश बचाओ, बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर अमर रहे के साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पं0 जवाहर लाल नेहरू और सरदार पटेल अमर रहे के गगनभेदी नारे लगाये और लगभग 4 किमी तक यात्रा चली, तदुपरान्त यात्रा एक सभा में परिवर्तित हो गयी।