बोर्ड परीक्षा से संबंधित ट्विटर सेवा का शुभारंभ


उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने अपने कार्यालय कक्ष में माध्यमिक शिक्षा परिषद उ0प्र0 प्रयागराज की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 2020 को नकल विहीन, पारदर्शी एवं सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने की दिशा में एक और कदम उठाते हुए बोर्ड परीक्षा से संबंधित ट्विटर सेवा का शुभारंभ कर दिया है, जिसका ट्विटर अकाउंट #upboardexam2020 है। 


उप मुख्यमंत्री ने बताया कि बोर्ड परीक्षा को पूरी पारदर्शी व्यवस्था के माध्यम से सम्पन्न कराया जाएगा।  इस वर्ष बोर्ड परीक्षा की समस्त तैयारियों को आधुनिक रूप से विकसित किया गया है। इसी कडी में माध्यमिक शिक्षा विभाग की ट्विटर अकाउंट #upboardexam2020 सेवा भी आरम्भ की गयी है ।


उप मुख्यमंत्री ने बताया कि ट्विटर अकाउंट के माध्यम से माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों, शिक्षकों, बोर्ड परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों को एक मंच पर लाया जाएगा। ट्विटर सेवा के माध्यम से रियल टाइम मॉनिटरिंग द्वारा सूचनाओं का त्वरित आदान प्रदान किया जा सकेगा। ट्विटर अकाउंट #upboardexam2020 पर बोर्ड परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों की प्राप्त समस्याओं एवं शिकायतों का बोर्ड एवं निदेशालय के अधिकारियों द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए निस्तारण कराया जाएगा।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें