देश प्रेम की इससे बड़ी कोई भी मिसाल नहीं हो सकती - अजय कुमार लल्लू


महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  अजय कुमार लल्लू की अध्यक्षता में मनायी गयी। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सहित मौजूद वरिष्ठ नेताओं ने अमर शहीद चन्द्रशेखर के चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अशोक सिंह ने बताया कि इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू  ने अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश प्रेम की इससे बड़ी कोई भी मिसाल नहीं हो सकती। चन्द्रशेखर आजाद ने देश की आजादी में अपना सर्वस्व न्यौछावर करते हुए अपने प्राणों को उत्सर्ग कर दिया। उन्होने कहा कि महज 24 साल की उम्र में देश के लिए स्वयं को न्यौछावर कर देना एवं सदैव आजाद रहने का दृढ़ संकल्प आजन्म पूरा करना, आज के युवाओं के लिए प्रेरणादायी है।  आने वाले युगों-युगों तक उनका देश प्रेम और बलिदान अनुकरणीय रहेगा। 


श्री सिंह ने बताया कि इस मौके पर प्रमुख रूप से दिनेश सिंह, मनोज यादव, शिव नारायण सिंह परिहार, डा0 उमाशंकर पाण्डेय, ललन कुमार,  राकेश पाण्डेय, सुरेश शुक्ला, सुनील कुमार मनचंदा, विजय मौर्य, राम राजभर,  शिव भूषण मिश्र आदि तमाम वरिष्ठ नेतागणों ने अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के चित्र पर माल्यापर्ण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। 

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव