"डिफेन्स अवेयरनेस एंड एसएसबी ओरिएंटेशन" कार्यशाला का हुआ समापन


लखनऊ | बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ और सेंचूरियन डिफेन्स अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दस दिवसीय "डिफेन्स अवेयरनेस एंड एसएसबी ओरिएंटेशन" कार्यशाला का समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य संजय सिंह, विशिष्ट अतिथि शिशिर दीक्षित, डायरेक्टर, सेंचुरियन डिफेंस अकादमी, प्रो0 बी0 एस0 भदौरिया, प्रो0 प्रीति सक्सेना, डॉ प्रीति मिश्रा, डॉ0 शशि कुमार, डॉ0 मनोज डडवाल समारोह में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में डॉक्टर राजश्री ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। 

विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य संजय सिंह ने कहा कि वर्दी के साथ जो आत्मविश्वास आता है वह अभूतपूर्व है यह वर्दी हमें अलग पहचान देने के साथ-साथ हमारे कर्तव्यों का भी बोध कराती है, मगर इसे हासिल करने के लिए हर व्यक्ति को कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है। जो भी विद्यार्थी सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले अपनी दिनचर्या में बदलाव करना होगा। इसके साथ ही योग करने और अनुशासन में रहने की सलाह भी उन्होंने विद्यार्थियों को दी। कार्यशाला आयोजकों को उन्होंने कार्यशाला में योग को शामिल करने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय से अधिक से अधिक विद्यार्थी फौज में जाएं ऐसा प्रयास होना चाहिए। देश सेवा का जज्बा सराहनीय है।

श्री दीक्षित ने इस 10 दिवसीय कार्यशाला में हुई विभिन्न गतिविधियों के बारे में संक्षेप में बताया । कार्यशाला के माध्यम से प्रतिभागियों को एसएसबी साक्षात्कार के समय आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार किया गया। कार्यशाला के माध्यम से प्रतिभागियों में सेना के अधिकारियों वाली खूबियों को निखारने का प्रयास किया गया। उन्होंने बताया कि सेना में अभी भी लगभग 16000 जगहें खाली हैं मगर उसमें भर्ती होने की काबिलियत रखने वाले लोगों की कमी है जिसके कारण रिक्त पदों पर भर्तियां नहीं की जा सकी हैं। हमारा प्रयास है कि इस तरह की कार्यशालाओं के माध्यम से हम विद्यार्थियों में सेना का अधिकारी बनने की काबिलियत  विकसित कर सकें ताकि हमारे विद्यार्थी भी देश की सेवा में अपना योगदान दे सकें।

इस कार्यशाला में शिशिर दीक्षित समेत कर्नल प्रमोद कुमार, वायु सेना में प्रथम महिला ऑफीसर मेजर नसरीन फातिमा, आदित्य दुबे और ई0 अहमद द्वारा प्रतिभागियों को पांच चरणों मे होने वाले एसएसबी साक्षात्कार के बारे में जानकारी प्रदान की गई। 

कार्यशाला के प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा किए जिसके बाद कुलपति और शिशिर दीक्षित द्वारा प्रमाणपत्र दिए गए।

कार्यक्रम के अंत में डॉ0 राजश्री द्वारा सभी अतिथियों, विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया । इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों और प्रतिभागियों समेत सेंचुरियन डिफेंस एकेडमी के विद्यार्थी भी कार्यक्रम में शामिल रहे।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें