डॉ नीलकंठ तिवारी ने लांच किया प्रेक्षागृह ई-बुकिंग सॉफ्टवेयर


लखनऊ | उत्तर प्रदेश सरकार जनमानस के सुविधाओं को सरल एवं पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से प्रेक्षागृह ई-बुकिंग सॉफ्टवेयर लांच किया है | प्रेक्षागृह ई-बुकिंग सॉफ्टवेयर को लांच करते हुए उत्तर प्रदेश के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार जनमानस के सुविधाओं को सरल एवं पारदर्शी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है | डॉ तिवारी ने पर्यटन भवन गोमतीनगर के सभागार में संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश प्रेक्षागृह ई-बुकिंग सॉफ्टवेयर लांच किया | इस अवसर डॉ तिवारी ने कहा कि जनमानस के सुगमता एवं सरलता हेतु संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के अधीन विभिन्न प्रेक्षागृहों / वीथिकाओं / सभागारों आदि के आरक्षण हेतु ऑनलाइनई-बुकिंग प्रणाली की सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु प्रेक्षागृह ई-बुकिंग सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है | इसके माध्यम से पारदर्शी रूप से विभिन्न प्रेक्षागृहों / वीथिकाओं / सभागारों आदि के आरक्षण हेतु ऑनलाइन माध्यम से आरक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी | 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें