ई-ऑफिस व्यवस्था को लागू करने से पत्रावलियों के निस्तारण में आयेगी गति - मुख्य सचिव

लखनऊ | उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने समस्त अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों एवं सचिवों को आकस्मिक अवकाश तथा शासकीय भ्रमण कार्यक्रमों से सम्बन्धित पत्रावलियां ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से प्रेषित करने के निर्देश दिये हैं।
मुख्य सचिव ने यह निर्देश समस्त अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों, सचिवों को परिपत्र निर्गत कर दिये हैं। उन्होंने कहा कि ई-ऑफिस व्यवस्था को लागू करने से जहां एक ओर पत्रावलियों के निस्तारण में गति आयेगी, वहीं दूसरी ओर शासकीय कार्यों में अनावश्यक विलंब से भी बचा जा सकेगा।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव