गार्गी कालेज की घटना सभ्य समाज के माथे पर कलंक - आराधना मिश्रा ’’मोना’’


कांग्रेस विधान मण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा ’’मोना’’ ने कहा है कि दिल्ली स्थित गार्गी कालेज में सरेआम असामाजिक तत्वों का दीवाल फांदकर घुस जाना, और सैकड़ों की संख्या में मौजूद छात्राओं के साथ पुलिस और सैकड़ों  लोगों के सामने छात्राओं के साथ घण्टों दुर्व्यवहार करना, छेंड़छाड़ करना तथा उनसे अश्लीलता करना और जो छात्रायें वाॅशरूम में थी उनके साथ आपत्तिजनक व्यवहार करना, यह भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय सरकार के माथे पर कलंक है, यही नहीं यह घटना देश की राजधानी दिल्ली के साथ ही केन्द्रीय गृृहमन्त्री श्री अमित शाह के आवास से कुछ ही दूर पर हुई ।
नेता, कांगे्रस विधान मण्डल दल ने कहा है कि यह बताया जा रहा है कि ये असामाजिक तत्व वहीं थे जो  सीएए  के समर्थन में आयेाजित रैली से लौट रहे थे । यह सवाल मन में उठना लाजिमी है कि क्या इनके विरुद्ध मात्र इसलिये कार्यवाही नहीं की गयी क्योंकि ये भारतीय जनतापार्टी की विचारधारा के लोग थे ? और उनके बनाये कानून का समर्थन करके लौट रहे थे । यह घटना सभ्य समाज के माथे पर कलंक है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार के लिये बेहद शर्मनाक है । इस घटना में सम्मिलित दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए और इस निन्दनीय घटना की नैतिक जिम्मेदारी स्वीकार करते हुये केन्द्रीय गृृहमन्त्री अमित शाह को देश की जनता से क्षमा याचना करनी चाहिए । यह सामान्य घटना नहीं है जिस तरह सामूहिक अश्लीलता , छेंड़छाड़ और अश्लील उत्पीड़न छात्राओं के साथ किया गया, शायद देश की राजधानी में इसके पहले कभी नहीं हुआ था ।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें