घर से दूर बुज़ुर्गो को मिला हंसी खुशी का माहौल


लखनऊ । राजधानी में बुज़ुर्गो महिलाओं एवं बच्चो की सेवा को समर्पित संस्था आशा वेलफेयर फाउंडेशन ने हेल्प यु वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को सरोजिनी नगर स्थित सार्वजनिक शिक्षोनायन सेवा संस्थान के वृद्धाश्रम में बुज़ुर्गो के लिए खाने पीने के साथ मनोरंजन का कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर वृद्धाश्रम में रहने वाले छः दर्जन से अधिक बुज़ुर्गो के आखों की जांच की एवं निशुल्क चश्मे का वितरण हुआ। नेत्र जांच एवं चश्मा वितरण हेल्प यु वेलफेयर सोसाइटी की ओर से आयोजित किया गया।




इस अवसर पर हेल्प यु वेलफेयर सोसाइटी के प्रेसिडेंट राम चौरसिया के बेटे अर्णव चौरसिया का जन्मदिन बुज़ुर्गो के साथ ही केक काटकर मनाया गया। मास्टर अर्णव ने पियानो पर पापा कहते है बड़ा काम करेगा गीत बजाकर सुनाया। हेल्प यु वेलफेयर सोसाइटी के प्रेसिडेंट एवम सिस्टम यु विन के डायरेक्टर राम चौरसिया ने भी और इस दिल मे क्या रखा है गीत सुनाया। छः साल की बच्ची नितारा चौरसिया ने नागिन धिन धिन पर नृत्य करके दिखाया। एसजीपीजीआई में सीनियर नर्स एवम मिस यूनिवर्स नीमा पन्त ने शायरी एवं कविता के माध्यम से जोश भरा,आशा वेलफेयर फाउंडेशन के युथ सेक्रेटरी अभिषेक सिन्हा एवं प्रेसिडेंट सोनी वर्मा ने बुज़ुर्गो के साथ जमकर ठुमके लगाए,कार्यक्रम में बुज़ुर्गो के द्वारा भी गीत एवम कविता सुनाया गया जिसमे से एक ने एहसान मेरे दिल पर तुम्हारा है दोस्तो,ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्तो गीत सुनाया।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें