गुरूदेव रविदास की वाणी और विचार अनुकरणीय है - अजय कुमार लल्लू


लखनऊ । सन्त शिरोमणि गुरू रविदास के जयंती (9 फरवरी) पर उनकी जन्मस्थली सीर गोवर्धनपुर, वाराणसी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मत्था टेककर आर्शीवाद लेंगीं।
प्रियंका गांधी की बहुत दिनों से इच्छा थी कि वे सन्त शिरोमणि गुरू रविदास के जन्मस्थली सीर गांव में उनके जयन्ती पर श्रद्धालुओं के साथ दर्शन करके मत्था टेकें।
उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आज प्रेसवार्ता में बताया कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा है कि सन्त शिरोमणि गुरू रविदास जी ने सामाजिक बराबरी, बन्धुत्व, भाईचारे और श्रम की महत्ता का संदेश पूरी दुनिया को दिया है। भारत में बहुत पुरानी परम्परा रही है जो मनुष्य को मनुष्य की कोटि से देखती है, धर्म और जाति के चश्मे से नहीं। गुरू रविदास इसी परम्परा के वाहक रहे हैं। आज हम सबके लिए गुरूदेव रविदास की वाणी और विचार अनुकरणीय है ताकि हम एक बेहतर समतामूलक समाज बना सकें।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें