कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध - डॉ नीलकंठ तिवारी


लखनऊ । संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि सरकार भारतीय कला एवं  संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।उन्होंने यह भी कहा कि सरकार इन विधाओं से जुड़े कलाकारों को हरसंभव मदद करने को तत्पर है ।


उक्त बातें मंत्री डॉ तिवारी ने राज्य कला अकादमी , उत्तर प्रदेश द्वारा किये गए प्रदर्शनी के आयोजन में कहा।


राज्य कला अकादमी , उत्तर प्रदेश कला प्रदर्शनी की योजना के अंतर्गत वितीय वर्ष 2019-20 में प्रदेश को 7 क्षेत्रों में वर्गीकृत करते हुए क्षेत्रीय कला प्रदर्शनियों का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में लखनऊ , प्रयागराज क्षेत्र की प्रदर्शनी का उद्दघाटन एवं पुरस्कार वितरण अकादमी परिसर लाल बारादरी भवन,केसरबाग लखनऊ में किया गया।प्रदर्शनी का उद्दघाटन मुख्य अतिथि डॉ नीलकंठ तिवारी राज्यमंत्री एवं विशिष्ट अतिथि जितेंद्र कुमार प्रमुख सचिव के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी द्वारा प्रदर्शनी के पुरस्कृत 3 कलाकारों शिखा पाण्डेय,लखनऊ, उत्कर्ष जायसवाल, प्रयागराज एवं पल्लवी सिंह मऊ को अकादमी की ओर से पुरस्कृत राशि,स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।



इस अवसर पर अकादमी की नावनीकृत वेबसाइट www.fineartakademiup.nic.in का मंत्री डॉ तिवारी द्वारा लोकार्पण किया गया । साथ ही अकादमी द्वारा प्रकाशित "लोक रीति रिवाज" ग्रन्थ का विमोचन किया गया।
अकादमी एवं फाइन आर्ट्स छत्रपति शाहूजी महाराज,विश्वविद्यालय, कानपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय चित्रकार शिविर में सृजित कृतियों की प्रदर्शनी का उद्दघाटन एवं शिविर के कैटलॉग का विमोचन भी संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी द्वारा किया गया।
लोक कला अकादमी द्वारा किया गया इस उत्कृष्ट आयोजन को मंत्री डॉ तिवारी ने भूरी-भूरी प्रशंसा की साथ ही अकादमी द्वारा प्रकाशित ग्रन्थ "लोक रीति रिवाज" को उपयोगी बताते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी को इस ग्रन्थ को पढ़ना चाहिए ताकि उन्हें अपनी संस्कृति का ज्ञान हो सके।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें