मिथिला मंच लखनऊ का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम 22 मार्च को


लखनऊ | माँ जानकी की जन्मस्थली मिथिला क्षेत्र के लोगों ने मिथिला सेवा समिति के नाम से संस्था बनाया है जो मिथिला मंच लखनऊ के नाम से संचालित किया जाता है | इस संगठन से मिथिला क्षेत्र के सैकड़ों परिवार जुड़े हैं | यह संस्था 7 मार्च 2018 से कार्यरत है | संस्था मिथिला मंच लखनऊ की शुरुआत 7 मार्च 2018 को हुई थी जिस वजह से इसका वार्षिकोत्सव कार्यक्रम प्रति वर्ष मार्च के महीने में ही मनाया जाता है | इस वर्ष मार्च के दूसरे हप्ते की शुरुआत में ही होली पर्व है जिस वजह से इस बार मिथिला मंच लखनऊ का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम 22 मार्च को मनाने का निर्णय लिया गया है | 


उक्त जानकारी देते हुए संस्था के सदस्यों ने बताया कि वार्षिकोत्सव के दिन ही यानि 22 मार्च को बिहार दिवस भी है इसलिए हम लोग अभी से तैयारी में जुट गएँ हैं ताकि कार्यक्रम को भव्यता के साथ मनाया जाय साथ ही देश व प्रदेश के कई मंत्रियों,सांसदों,नेताओं और ब्यूरोक्रेट्स को भी आमंत्रण भेजा गया है | जिनके आने की प्रबल सम्भवना है | कार्यक्रम में मनोरंजन का विशेष ख्याल रखा जायेगा इसलिए मिथिला क्षेत्र के नामचीन कलाकारों को इस कार्यक्रम में बुलाया जा रहा है |  


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव