मिथिला मंच लखनऊ ने शुरू किया विराज बीमा योजना

                                 
लखनऊ । मिथिला मंच लखनऊ द्वारा हिन्दी मीडिया सेन्टर गोमती नगर में सदस्य विराज झा के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों ने विराज झा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की एवं उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
अपने विचार प्रकट करते हुए संस्था के सदस्य तोषकर झा ने कहा विराज विराट व्यक्तित्व के धनी थे,संस्था को उस समय उन्होंने सहारा दिया जिस समय संस्था को जरूरत थी।ऐसे लोगों का जाना समाज के लिए अपूर्णीय छति है जिसकी भरपाई नही हो सकती।
संस्था के सदस्य सुजीत गोपाल झा ने कहा जब पुलवामा हमला हुआ तो हम लोगों ने पैदल मार्च निकाला जिसमे विराज झा से मुलाकात हुई लेकिन पहली मुलाकात में ऐसा लगा जैसे विराज को वर्षों से जानता हूँ, वो सदा मुस्कुराते रहते थे ।
सदस्य दिवाकर ठाकुर ने कहा विराज एक जिम्मेदार सदस्य थे उन्होंने अपना काम हमेशा ही जिम्मेदारी से निभाया।
इन सदस्यों के अलावा वहां मजूद मनोहर कुमार मनु,धीरेन्द्र मिश्र,अजय कुमार,निमेष ठाकुर,अजीत कुमार सिंह,एस पी सिंह,श्याम सुंदर झा,विकास ठाकुर,अम्बुज सिंह,जितेंद्र झा आदि ने भी अपने विचार प्रकट किए।
बताते चलें कि विराज झा मिथिला मंच लखनऊ के संस्थापक सदस्यों में से थे जिन्होंने मिथिला मंच लखनऊ को ऊंचाइयों तक पहुंचाया।विगत माह 20 जनवरी को उनकी मृत्यु हो गयी जिससे पूरा मिथिला समाज सदमे में है। उनकी याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें घोषणा की गई कि मिथिला मंच लखनऊ विराज झा के नाम से समाज हित मे कई योजनाएं लाएगी जिसमे पहले से चल रहे बीमा योजना का नाम विराज बीमा योजना होगा जिसमें सभी सदस्यों को बीमित किया जाएगा।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें