मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का प्रभारी मंत्री डा0 नीलकंठ तिवारी ने किया शुभारम्भ

                               
प्रतापगढ़ । प्रदेश के पर्यटन, धर्मार्थ कार्य, संस्कृति, प्रोटोकॉल (एम0ओ0एस0) विभाग मंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री डा0 नीलकंठ तिवारी ने आज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रानीगंज कैथौला, पृथ्वीगंज एवं लीलापुर में मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। प्रभारी मंत्री डा0 नीलकंठ तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के क्रम में मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का प्रत्येक रविवार को पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक जनपद के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों (ग्रामीण एवं शहरी) पर स्वास्थ्य कैम्प लगाकर उपचार किया जायेगा। उन्होने बताया कि मेले में ओ0पी0डी0 सेवायें, टी0वी0, मलेरिया, डेंगू, दिमागी बुखार, कालाजार, फाइलेरिया एवं कुष्ट रोग सम्बन्धी जानकारी एवं आवश्यक जांच एवं उपचार एवं संदर्भन सुविधायें उपलब्ध करायी जायेगी। इस दौरान जन आरोग्य मेले में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान की जानकारी तथा पात्र लाभार्थियों का गोल्डेन कार्ड बनाया जायेगा। गर्भावस्था एवं प्रसवकालीन परामर्श तथा सेवायें, पूर्ण टीकाकरण परामर्श तथा सेवायें एवं बच्चों में डायरिया व निमोनिया के रोकथाम बचाव एवं उपचार की जानकारी एवं सुविधायें दी जायेंगी साथ ही जानलेवा बीमारियों के बचाव हेतु टीकाकरण किया जायेगा। कुपोषित बच्चांं का चिन्हीकरण एवं उनके उपचार हेतु समुचित कार्यवाही की जायेगी। उन्होने बताया है कि मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में परिवार नियोजन सम्बन्धी परामर्श एवं सुविधायें उपलब्ध करायी जायेगी तथा समस्त अधारभूत जांच सुविधायें एवं जिन जांचों को इस स्तर पर करना सम्भव नहीं है उन जांचों हेतु उच्चस्तरीय इकाईयों पर सन्दर्भन किया जायेगा।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि कई बार अस्पताल की भीड़ से बचने के लिये लोग छोटी-मोटी बीमारियों को अनदेखा करते है, वहीं जांच और इलाज के लिये अस्पताल नही जाते। ऐसे में बीमारी बढ़ने और हालत गम्भीर होने पर तीमारदार मरीज को लेकर अस्पताल पहुॅचते है। ऐसे समस्याओं से बचने और लोगों को उनके घरो के आस-पास इलाज की सुविधा मुहैया कराने के लिये प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वाथ्य मेले की शुरूआत हो रही है इसमें मरीजों को निःशुल्क जांचों सहित इलाज दिया जायेगा। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार का एक ही सपना है कि प्रंदेश के वासी स्वस्थ एवं स्वच्छ बने रहे जिससे प्रदेश निरन्तर विकास के पथ पर आगे बढ़ता रहे। प्रभारी मंत्री ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि जिन मरीजों को आंखो से सम्बन्धित समस्यायें है उनकी सूची ग्रामवार बना ले और मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले के कैम्प में निःशुल्क चश्मे का वितरण किया जाये। प्रभारी मंत्री ने इस दौरान जन आरोग्य मेले में महिलाओं के दवाओं का पर्चा देखा और उनसे पूछा कि दवायें मिल रही है कि नही तो महिलाओं द्वारा बताया गया कि दवायें मिल रही है। प्रभारी मंत्री ने इस दौरान मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में एम्बुलेन्स के अन्दर अपने स्वास्थ्य की जांच भी करायी। इस दौरान विधायक रानीगंज अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा, विधायक सदर राजकुमार पाल, जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही, भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य सम्भ्रान्त लोग एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव