पत्र सूचना कार्यालय भारत सरकार द्वारा ग्रामीण मीडिया कार्यशाला का हुआ आयोजन
उन्नाव | पत्र सूचना कार्यालय भारत सरकार द्वारा आयोजित ग्रामीण मीडिया कार्यशाला वार्तालाप विषयक एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन उन्नाव में किया गया | इस मौके पर अपर महानिदेशक PIB सूचना प्रसारण मंत्रालय आर पी सरोज ने कहा कि वार्तालाप जैसे सरकारी संवाद के कार्यक्रम हमारे सुदूर ग्रामीण पत्रकारों को सरकार से जुड़ने और अपनी बात साझा करने के कार्यक्रम में जिस कारण हम आपकी बातों को फीडबैक के रूप में भारत सरकार को भेजते हैं | जिससे योजनाएं बनाते वक्त आपके विचारों का ध्यान रखा जाता है सरकार की 80% ग्रामीण योजनाओं की सूचना का माध्यम हमारे ग्रामीण पत्रकार बंधु ही है इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अरुण दीक्षित ने पत्रकारों से कहा कि किस तरह समाज में सौहार्द पूर्ण आचरण करना चाहिए और पत्रकारों को जानकारियों के लिए लगातार पढ़ने लिखने पर भी ध्यान देना चाहिए | जिलाधिकारी देवेंद्र पांडे ने पत्रकारिता को समाज में समरसता और बढ़ाने के मार्ग पर जोर देने के साथ ही भारत सरकार की योजनाओं को गांव गांव तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले ग्रामीण पत्रकारों की सराहना की | इस मौके पर उपनिदेशक श्रीकांत श्रीवास्तव नोडल अधिकारी सुंदरम चौरसिया ,प्रशासनिक अधिकारी प्रदीप वर्मा, सहायक अविनाश ,सुशील प्रजापति, दूरदर्शन के संवाददाता मनीष चंद्रा, विजय कुमार के अतिरिक्त प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कई पत्रकार उपस्थित रहे |