प्रदेश की राजधानी में लोग असुरक्षित, योगी की कानून व्यवस्था हुई ध्वस्त – सभाजीत सिंह


लखनऊ | लखनऊ जिला सत्र न्यायालय में हुए बम हमला पर आम आदमी पार्टी ने योगी सरकार को घेरा | प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश की राजधानी में लोग सुरक्षित नहीं है | प्रदेश की कानून व्यवस्था चरमरा गई है | आये दिन हत्या, डकेती, बलात्कार हो रहे हैं | लखनऊ के न्यायालय में बम से हमला होना बेहद चिंताजनक है | प्रदेश की जनता में भय का वातावरण है | उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार न्यायालय के अंदर सभी वकीलों को सुरक्षा प्रदान कराएँ, अपराधियों को संरक्षण देना बंद करे | योगी सरकार को शर्म आनी चाहिये कि माननीय सर्वोच्य न्यायालय ने भी प्रदेश में जंगलराज की बात कही है । मुख्यमंत्री योगी प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने की बात कहते रहते है लेकिन वास्तव में योगी सरकार अपराधियों को सजा दिलाने के बजाय उनको संरक्षण देने का काम करती रही है जिसकी वजह से अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है ।


प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र सिंह ने कहा कि योगी सरकार में कानून व्यवस्था चिंता का विषय बना हुआ है, राजधानी के अंदर सीजीएम कोर्ट में बदमाश बम से हमला कर मौके से आराम से फरार हो जाते हैं | कमिश्नरी सिस्टम लागू हो जाने के बाद भी बदमाशों के हौसले  बुलंद हैं | इस घटना से प्रदेश के लाखों वकीलों में आक्रोश व्याप्त है |


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव