प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे लखनऊ,किया डिफेंस एक्सपो - 2020 का उद्घाटन
लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पुष्पगुच्छ देकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया | उसके बाद प्रधानमंत्री का काफिला वृन्दावन सेक्टर 15 डिफेंस एक्सपो कार्यक्रम स्थल पहुंचा | प्रधानमंत्री ने डिफेंस एक्सपो - 2020 कार्यक्रम का शुभारंभ किया । प्रधानमंत्री मोदी ने डिफेंस एक्सपो - 2020 कार्यक्रम में शामिल सभी सम्मानित लोगों का स्वागत किया |
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सम्बोधन में कहा पहले डिफेंस एक्सपो का उत्तर प्रदेश में होना एक बड़़ी बात है,इस बार का एक्सपो भारत का सबसे बड़ा डिफेंस एक्सपो है | दुनिया के टॉप डिफेंस एक्सपो में भी टॉप हो गया है यह डिफेंस एक्सपो | 150 कंपनी इस एक्सपो का हिस्सा बना है | दुनिया में 21 वीं सदी की चर्चा होती है तो दुनिया का ध्यान भारत की तरफ जाता है सुरक्षा और रक्षा के क्षेत्र में भारत लगातार आगे बढ़ रहा है | उद्योग में ही नहीं बल्कि डिफेंस में भारत आगे है | आज का यह आयोजन भारत की सुरक्षा की चिंता करने वालों और युवाओं के लिए बड़ा दिन |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डिफेन्स एक्सपो 2020 के शुभारंभ अवसर पर कहा इससे मुझे बहुत खुशी है। क्योंकि यह लखनऊ में , उत्तर प्रदेश में एक्सपो हो रहा है। इस बार एक हजार से ज्यादा कंपनी हैं। लखनऊ से सांसद राजनाथ को बधाई दूंगा। सभा को रक्षा मंत्री एवं मुख्यमंत्री ने भी सम्बोधित किया |
अपने सम्बोधन के बाद प्रधानमंत्री ने बैट्री रिक्शा पर बैठकर डिफेन्स एक्सपो में लगे स्टालों को देखा एवं जानकारी ली | डिफेन्स एक्सपो देखने आये लोगों का हाथ हिलाकर अभिन्दन किया,इस दौरान मोदी-मोदी के खूब नारे लगे |
प्रधानमंत्री लगभग तीन घंटे डिफेन्स एक्सपो में बिताये इस दौरान उन्होंने सेना के करतब को भी देखा | थल सेना और वायु सेना के जांबाजों का करतब देख सभी भौचक रह गए | बादल को चीरती सेना के विमानों ने सबको आकर्षित किया |