प्रथम महिला ऑफिसर, मेजर नसरीन फातिमा ने कार्यशाला में प्रतिभागियों को सिखाए साक्षात्कार के दौरान बेहतर प्रदर्शन के गुर


लखनऊ | बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ और सेंचूरियन डिफेन्स अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित  "डिफेन्स अवेयरनेस एंड एसएसबी ओरिएंटेशन" कार्यशाला के सातवें दिन वायु सेना में प्रथम महिला ऑफिसर मेजर नसरीन फातिमा, जिन्होंने हाल ही में टेरिटोरियल आर्मी में मेजर पद पर ज्वॉइन किया है, ने कार्यशाला के प्रतिभागियों को संबोधित किया। उन्होंने प्रतिभागियों को साक्षात्कार के समय किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए, साक्षात्कार कर्ता के पूछे गए सवालों का कैसे जवाब देना है, इस पर प्रकाश डाला। उनकी उपस्थिति से प्रतिभागियों में काफी उत्साह रहा। प्रतिभागियों को देश की आर्म्ड फोर्सेज का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ ही उन्होंने एसएसबी की परीक्षा पास करने और साक्षात्कार में बेहतर प्रदर्शन करने के कई सुझाव भी दिये।

 

दूसरे सत्र में कैडेट वैभव श्रीवास्तव (छात्र सेंचुरियन डिफेन्स अकादमी), जो आर्मी के जुलाई बैच के लिए चयनित हुए हैं, ने कार्यशाला के प्रतिभागियों से अपने अनुभव को सांझा किया और बताया कि आर्म्ड फोर्सेज के लिए उत्कृष्ठ पर्सनालिटी की जरूरत नहीं है, औसत पर्सनालिटी वाला व्यक्ति भी अफसर बन सकता है। 

 

कार्यशाला में  प्रोफेसर सुदर्शन वर्मा, संकायाध्यक्ष, कानून अध्ययन स्कूल और प्रोफेसर प्रीति मिश्रा, विभागाध्यक्ष, मानवाधिकार विभाग ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और प्रतिभागियों को उनके सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। एनसीसी ऑफिसर डॉ0 मनोज और डॉ राजश्री ने अतिथियों का स्वागत किया।

 

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें