सन्त रविदास की जयन्ती के उपलक्ष्य में कांग्रेस ने निकाला शोभायात्रा


लखनऊ | सन्त रविदास की जयन्ती के उपलक्ष्य में उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग द्वारा शोभायात्रा उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में निकाली गयी। शोभा यात्रा प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय 10 माल एवेन्यू लखनऊ से हजरतगंज, जीपीओ पार्क स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए परिवर्तन चौक पहुंची, वहां से शोभा यात्रा का संत शिरोमणि रविदास जी के मंदिर निरालानगर रेलवे क्रासिंग पर पहुँची, जहां मंदिर में पूजन, वंदन के बाद शोभा यात्रा का समापन हुआ। शोभा यात्रा में अ0भा0 कांग्रेस अनु0जाति विभाग के सचिव एवं प्रभारी उ0प्र0 प्रदीप नरवाल , उ0प्र0 कांग्रेस अनु0जाति विभाग के चेयरमैन भगवती प्रसाद चौधरी पूर्व विधायक, पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामलाल राही, पूर्व सांसद ब्रजलाल खाबरी, पूर्व विधायक रामसजीवन निर्मल सहित अन्य  पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। शोभा यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में संत सुखदेव बाघमरे शामिल रहे।
शोभा यात्रा के पूरे रास्ते में हलुआ एवं चने का प्रसाद श्रद्धालुओं एवं रास्ते में मौजूद आम जनमानस में बांटा गया। पूरे रास्ते भर संत रविदास जी के भजन, कीर्तन का पाठ करते हुए पैदल शोभा यात्रा के साथ निरालानगर स्थित संत रविदास के मंदिर पहुंचकर पूजन, वंदन के बाद भक्तों एवं कार्यकर्ताओं को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सम्बोधित किया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार समाज में कटुता, वैमनस्यता का माहौल बनाया जा रहा है ऐसे में महान संत शिरोमणि रविदास जी के समतामूलक समाज की परिकल्पना, जिसमें भाईचारा, बराबरी, श्रम की महत्ता के विचारों की सबसे ज्यादा आवश्यकता है। यही सबसे सच्चा अवसर है कि संत रविदास जी के कहे गये श्री बचनों को याद करते हुए सबको साथ लेकर एक समतामूलक समाज की स्थापना की जाए। उन्होने कहा कि आज संविधान एवं आरक्षण को समाप्त करने की साजिशें चल रही हैं हम सबको एकजुट होकर इसका मुकाबला करना होगा। देश में विघटनकारी और विभाजनकारी ताकतें मजबूती से देश को बांटने का काम कर रही है। कांग्रेस पार्टी ऐसी ताकतों को नेस्तनाबूद करने का काम करेगी।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें