विधानसभा सत्र के पहले दिन ही विपक्ष का हंगामा
लखनऊ | उत्तर प्रदेश विधान सभा के पहले दिन ही विपक्ष ने हंगामा किया | समाजवादी पार्टी के विधायकों ने विधानभवन स्थित चौधरी चरण सिंह के प्रतिमास्थल पर सीएए, बिगड़ती कानून व्यवस्था, महिलाओं-बच्चियों के साथ दुष्कर्म, किसानों की बदहाली, बढ़ती मंहगाई और बेरोजगारी आदि मुद्दों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया।
इस धरना प्रदर्शन में नेता विरोधी दल विधानसभा रामगोविन्द चौधरी, नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद अहमद हसन, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल भी शामिल रहे।