योगी सरकार का भ्रष्टाचार पर निरंतर कड़ा प्रहार


लखनऊ | भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व ने प्रदेश की सम्मानित जनता से भ्रष्टाचार मुक्त उ0प्र0 का वादा किया था जिस पर प्रदेश की योगी सरकार निरंतर कड़ा प्रहार कर रही है। प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि योगी के नेतृत्व ने शासन-प्रशासन से भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था को साकार करने के लिए सरकार द्वारा की जा रही कड़ी और निर्णायक कार्यवाही अत्यन्त सराहनीय है। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि विपक्षी दलो द्वारा जिस तरह की टालमटोल की लचर नीति अपनायी गयी तथा भ्रष्टाचार को संरक्षित किया गया उसी का परिणाम है कि पूरी व्यवस्था में शीर्ष से लेकर निचले स्तर तक भ्रष्टाचार ने अपना साम्राज्य पसार लिया था।
उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने प्रदेश की कमान संभालने के बाद से जिस तरह भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टाॅलरेन्स की नीति अपनाई और पारदर्शी व्यवस्था को साकार करने के लिए कार्य किया। उसी का परिणाम है कि लगभग 700 से अधिक अधिकारियों व कर्मचारियों की बर्खास्तगी की कार्यवाही सरकार ने किया। जिसमें श्रेणी एक व श्रेणी दो के सभी अधिकारी शामिल है। उन्होंने कहा 2017 में योगी सरकार आने के पहले की सरकारों ने भ्रष्टाचारी अधिकारियों, कर्मचारियों की फाइले अल्मारियों में बंद की दी थी और 14-15 वर्षो तक उसे खोला ही नहीं, जिसे योगी सरकार ने जांचों को निष्कर्ष तक पहुंचा कर आईएएस अधिकारियों तक को जेल भेजने का कार्य किया।
प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि योगी सरकार ने भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही तो की है खाद्यान्न घोटाले के नाम पर जाने-जाने वाले प्रदेश में खाद्यान्न घोटाला पूरी तरह समाप्त हुआ तथा लगभग 01 हजार करोड़ का खाद्यान्न जो तस्करी के जरिए नेपाल-बिहार चला जाता था, उसे राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़कर सरकार ने बचाया तथा गरीब जरूरत मंद लोगों तक पहुंचाने का अति सराहनीय कार्य किया। उन्होंने कहा कि योगी के नेतृत्व में भाजपा सरकार भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था तथा सुशासन को साकार करने का कार्य कर रही है।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव