जमाखोरी - कालाबाजारी को पनपने नहीं दिया जायेगा - अपर जिलाधिकारी ( प्रशासन )


रायबरेली | कोरोना वायरस के रुप में जब संपूर्ण मानव समाज  विनाश के मुहाने पर खड़ा दिखाई पड़ रहा हैं तब इस विषम परिस्थति में भी कुछ असामाजिक एवं मुनाफाखोर लोग व्यक्तिगत लाभ के लिए मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे  हैं | पिछले 01 सप्ताह से ज्यादा समय से जब कोविड - 19 जैसी महामारी ने एक आतंक का स्वरुप ग्रहण कर लिया हैं तब हवा में तैरकर फैलने वाले इस कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार तरह - तरह से रणनीति बनाकर इसे तेजी से  क्रियान्वित कर रही हैं |  इसी के समान्तर वास्तविक दुनियां से लेकर आभासी दुनियां में यह लगातार सुनाई पड़ रहा हैं , लोगों  की शिकायतें आ रही हैं कि रायबरेली  जनपद में कोविड - 19 के खतरे से बचाव के लिए मास्क , सेनेटाइजर इत्यादि आवश्यक चीजें शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में मंहगी की जा रही हैं | कल 21 मार्च को जब इस समस्या को लेकर अपर जिलाधिकारी ( प्रशासन ) राम अभिलाष  से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी कोई लिखित शिकायत तो नहीं आई हैं लेकिन इस तरह की जमाखोरी - कालाबाजारी चुनौती सामने आई तो जिले में इसे किसी भी रुप में पनपने भी नहीं दिया | उन्होंने बताया कि इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों की आवश्यक बैठक की जा रही हैं | 



उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड - 19 के खतरे से निपटने के लिए उन सभी जगहों जैसे कि शापिंग माल्स , जिम , आईस्क्रीम पार्लर ... इत्यादि को बंद करने का निर्णय लिया , जहां लोग एकत्रित  होते थे | यहां तक कि स्कूल बंद हुए , ट्रेने रोकी गई , हवाई यात्राएं रद्द की गई | इसके बावजूद रायबरेली शहर में कई मामलों में  इसका उल्लघंन होता दिखाई पड़ा | जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना के दिशा - निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट युगराज सिंह और पुलिस विभाग के संयुक्त कार्यदल ने शहरी क्षेत्र  के कई शापिंग माल्स , जिम , आईस्क्रीम पार्लर   ... इत्यादि को बंद कराया | सिटी मजिस्ट्रेट और औषधि विभाग  की संयुक्त टीम ने मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया जिससे कोई  गड़बड़ी - अनियमितता हो तो उसे पकड़ा जाए | 


... रायबरेली से नैमिष  प्रताप सिंह ...


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव