जन - जागरुकता अभियान के जरिये कोरोना वायरस से बचने के लिए अभियान जारी


रायबरेली | रायबरेली जिला प्रशासन उत्तर प्रदेश शासन की कोरोना वायरस जैसी बेहद खतरनाक अंतर्राष्ट्रीय महामारी से बचने के लिए त्वरित गति से लिए  जा रहे निर्णयों और उसे क्रियान्वित करने की इच्छा शक्ति को आत्मसात कर जिले में सक्रिय हैं | जहां एक ओर जिला चिकित्सालय में  कोरोना वायरस से बचाव - उपचार के लिए आवश्यक प्रबन्ध कर लिए गए हैं तो दूसरी तरफ इससे बचाव के लिए सरकारी स्तर पर लगातार लोगों को जागरुक किया जा रहा हैं |  जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना के दिशा निर्देशों के अनुरूप  स्वास्थ्य एवं बेसिक शिक्षा विभाग के सहयोग से मीना राजू मंच द्वारा बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन एस एन पाण्डेय के नेतृत्व में विकास  खण्ड जगतपुर के सीएचसी सहित हरदी टीकर , केवलपुर , बरेठा , इत्यादि गांवों में लोगों के बीच कोविड - 19 से बचाव करने के लिए जागरुक किया गया | इस जागरुकता कार्यक्रम में कोरोना वायरस के संक्रमण के लक्षण को पहचानने और उसके बचाव के बारे में बताया गया | इस टीम ने कोरोना जैसी खतरनाक महामारी से बचने के लिए स्वच्छता अपनाने , भीड़भाड़ से बचने , संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाने , खांसते - छींकते समय साफ रुमाल का उपयोग करने के बारे में गीत - संगीत एंव लघु नाटक के जरिये बेहद आकर्षक तरीके से जागरुक किया. सीएचसी अधीक्षक डा.मनोज शुक्ला सहित अन्य सरकारीकर्मियों ने इस टीम को पूरा सहयोग दिया | इस अवसर पर  डा.शुक्ला ने कहा कि स्वास्थ्य एवं अन्य सरकारी विभागों में आपसी तालमेल से यदि सामूहिक जिम्मेदारी के साथ कार्य किया गया तो इस भयावह संकट से बहुत हद तक निपटा जा सकता हैं | 




पुलिस अधीक्षक रायबरेली - स्वप्निल ममगैन के दिशानिर्देशों के अनुरूप नोडल अधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी नगर गोपीनाथ सोनी ने जिले के प्रत्येक थाने से एक वरिष्ठ उपनिरीक्षक एवं दो आरक्षियों के साथ बैठककर कोरोना जैसी आपदा से निपटने के लिए आवश्यक रणनीति बनाई | यह बैठक पुलिस लाइन में संपन्न हुई | डलमऊ तहसील के अंतर्गत प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय मीर मीरानपुर अन्हौरा के शिक्षकों ने कोविड - 19 के खतरे एवं बचाव के बारे में लोगों को जागरुक किया | इस अवसर पर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के महामंत्री कीर्ति मनोहर शुक्ला ने कहा कि यह महामारी समूची मानवता के लिए एक खतरा हैं | इससे लड़ने की ज़िम्मेदारी केवल शासन - प्रशासन की नहीं हैं बल्कि समाज के सभी वर्गों को आगे आकर कोरोना वायरस से बचने के लिए जरूरी सावधानी बरतने के उपायों को लेकर लोगों को जागरुक करना होगा | शिक्षकों द्वारा कोरोना को लेकर की गई  लोक जागरण कार्यक्रम में सियाराम , लक्ष्मी प्रताप सिंह , लाल बहादुर यादव इत्यादि की प्रमुख भागीदारी रही | 


... नैमिष प्रताप सिंह ...    


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव