जरूरी सामानों को घर-घर तक पहुंचाएंगे- अवनीश अवस्थी

लखनऊ । प्रधानमंत्री द्वारा देश मे 21 दिन यानि 14 अप्रैल तक सम्पूर्ण लॉक डाउन की घोषणा के बाद रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं के लिए लोग घरों से निकलने लगे और थोड़ी ही देर में दुकानों में भीड़ बढ़ गयी जिसको देखते हुए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आस्वस्त किया कि जनता की जरूरत की वस्तुएं उनके घर तक सरकार पहुंचाएगी,इसी संदर्भ में लोकभवन में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि जरूरी वस्तुओं की घर-घर डिलीवरी कराएंगे । उन्होंने कहा कि  जरूरी सामान की आपूर्ति और कालाबाजारी दोनो को सरकार गंभीरता से ले रही है।लोग घरों में रहे हम जरूरी सामान घर-घर तक पहुंचाएंगे ।


सीएम के आदेश पर डोर स्टेप डिलेवरी के लिये 5000 ई-रिक्शा से घर-घर सामान भेंजेंगे । इसके अतिरिक्त 12000 वाहन घर-घर पर डिलेवरी की व्यवस्था की जा रही हैै।उन्होंने कहा मेडिकल स्टोर के वाहन सावधानी बरतें,प्रदेश के 10,000 प्रधानों को कोरोना के बारे में जानकारी दी गयी है उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री के  आदेश के बाद पान-मसाला की विक्री पर पाबंदी लगा दी  गयी है।  


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव