जिलाधिकारी लखनऊ के बंदी के आदेश को पारित कराने पहुचे अधिकारी
लखनऊ | कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लगातार बढती जा रही है जिसको देखते हुए लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश लखनऊ में बंदी के आदेश दिए है जिसे पारित कराने हेतु अधिकारी हजरतगंज सहित कई इलाकों में सक्रीय हो गए हैं | हजरतगंज में दुकानें बंद कराने पहुचे पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारीयों ने सभी दुकान मालिको को तत्काल दुकान बंद कराने के दिये निर्देश।अधिकतर हजरतगंज मार्केट में दुकानें बंद कराई गई ।लोगो को डीएम के आदेश के बारे में पुलिसकर्मी जानकारी दे रहे हैं। कोरोना को लेकर डीएम ने जारी किए है होटल, रेस्टूरेंट सहित सभी दुकान बंद करने के आदेश।समन्धित डीसीपी और स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन को बंदी कराने की सौपी गई जिम्मेदारी।