जिलाधिकारी रायबरेली को नैमिष प्रताप ने ऑनलाइन पत्र भेजकर पत्रकारों को सुरक्षा - संरक्षण देने की किया मांग  


 राायबरेली । कोविड - 19 के रुप में वैश्विक महामारी का सामना कर रहे समाज को बचाने के लिए 21 दिन का लाकडाउन किया गया हैं. मानव समाज को विनाश के मुहाने पर खड़ा करने वाले कोरोना वायरस से फैलने वाली इस महामारी से बचाव के लिए जनपद में जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना के नेतृत्व में प्रशासन राज्य - केन्द्र सरकार के दिशा - निर्देशों का कुशलतापूर्वक   अनुपालन कर रहा हैं. इस चुनौतीपूर्ण अवसर पर प्रशासन और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सहित दूसरे सरकारी विभागों की तरह से लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के रुप में मीडिया की भी महत्वपूर्ण भूमिका हैं. यह ' प्रेस ' ही हैं जो आम जन और शासन - प्रशासन तथा निर्वाचित जन प्रतिनिधियों के बीच सेतु का कार्य करती है.इसलिए मीडियाकर्मियों के हितार्थ जिलाधिकारी को आनलाइन पत्र भेजा गया हैं.यह बातें इस संवाददाता से एक विशेष बातचीत में नवभारत पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता नैमिष प्रताप सिंह ने कहा.


 नपीए के राष्ट्रीय प्रवक्ता नैमिष प्रताप ने कहा कि जिलाधिकारी को आनलाइन भेजे गए पत्र के द्वारा उन्होंने दो प्रमुख मांगे की हैं (01) संपूर्ण जिले में , चाहे वह शहरी इलाका हो या ग्रामीण , समाचार संकलन के दौरान पत्रकारों को सुरक्षा एवं संरक्षण दिया जाए.यह सुनिश्चित हो कि मीडियाकर्मियों के साथ पुलिस का व्यवहार शालीन - मर्यादित होगा . (02) कोरोना वायरस से बचाव के लिए पत्रकारों को भी जिला चिकित्सालय एवं  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों से  मास्क , ग्लब , सैनेटाइजर ...इत्यादि नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाय.इसके अलावा समाचार संकलन के दौरान यदि कोई पत्रकार बीमार पड़ जाए तो प्राथमिकता के आधार  पर उसका उपचार सुनिश्चित किया जाए .


... रायबरेली से  गोबिन्द मिश्रा की रपट ... 





Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें