जॉइंट पुलिस कमिश्रर कानून व्यवस्था नवीन अरोरा का बयान


लखनऊ | हम सभी ये चाहते है कि जिस तरह से कोरोना के मरीज बढ़ रहे है पूरे विश्व मे इसको लेकर हम लोगो को सचेत एलर्ट होना चाहिए अपना फर्ज और दायित्व निभाना चाहिए दूसरों को भी एलर्ट करना चाहिए और जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज ओर दायित्व भी अदा करना चाहिए | 


 लॉक डाउन  की स्थिति इसलिए आई है कि संक्रमण एक से दूसरे में बढ़ रहा है | इस स्थित में सरकार चाहती है कि लॉक डाउन किया जाए,कम से कम लोग घरों से निकले एक दूसरे के संपर्क में कम रहे , इसी को लेकर एक दिन का जनता कर्फ्यू भी लगाया गया | अगर लोग आदेशो को न मॉने तो इसका उद्देश्य खत्म हो जाएगा | इसी उद्देश्य को पालन कराने के लिये पुलिस प्रशासन के सारे अधिकारी सुबह से निकले हुए है | विभिन्न तिराहा व चैराहो पर हमने बैरिकेडिंग कर चेकिंग कराई है | जिन लोगो को सरकार ने डिसाइड किया है उन्ही को जाने दिया जा रहा है | कोई व्यक्ति मेडिकल चेकप व दवाई लेने या राशन डीजल पेट्रोल गैस लेने जा रहा है या बैंक जा रहा उन्हें जाने दिया जा रहा है | सड़क पर निकलने वालो से अनुरोध किया जा रहा है आवश्यक न हो तो सड़को पर न निकले अगर सामान लेने भी निकले है तो अकेले ही निकले,सभी लोग अपना फर्ज निभाये ताकि सभी लोग सुरक्षित रहे | फल सब्जी का भी निरीक्षण किया गया कही कोई कालाबाजारी तो नही कि जा रही है | फैजुल्लागंज में निरीक्षण किया गया जहां पर पॉलीथिन का इस्तेमाल किया जा रहा था उसपर भी कार्रवाई की गई | 


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें