कालाबाजारी का पता लगाने सादे कपड़े में डीएम,एसपी पहुंचे बाजार
वाराणसी । आम आदमी के दुखों का पता लगाने के लिए आम आदमी बनना होता है आज यह बात जिले के डीएम और एसपी ने साबित कर दी।वाराणसी के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक नायक फ़िल्म के किरदार अनिल कपूर की तरह कालाबाजारी का पता लगाने और उस पर लगाम लगाने सादे कपड़े में आम आदमी की तरह पहुंचे बाजार। वाराणसी के डीएम , एसपी ने सादे कपड़े में चेतगंज मे जाकर ग्राहक बनकर समान खरीदा और ग्राहकों से अधिक मूल्य लेने वालो को जेल भी भेजा। चेतवानी देते हुए काला बाजारी करने वालों को सुधर जाने की बात कही।