करोना वायरस के संक्रमण से बचाव के उद्देश्य से लखनऊ जिलाधिकारी ने की बैठक

लखनऊ | जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश द्वारा करोना वायरस के संक्रमण से बचाव के उद्देश्य से महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई


बैठक में निम्नवत दिशा निर्देश दिए गए :- 


1) कोरोना संक्रमण की गम्भीरता को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिकारियों को अपना शत प्रतिशत योगदान देने के निर्देश दिए। 


2) जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि CMO कार्यालय में कोरोना कमांड कन्ट्रोल रूम बनाया जा रहा है। जिसमे 12-12 घण्टे की शिफ्ट में प्रशासनिक अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, पुलिस अधिकारी व नगर निगम के अधिकारी उपस्थित होंगे। उक्त कन्ट्रोल रूम के लिए अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी को प्रभारी बनाया गया है। 


3) जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि आर0आर0 टीमो की ट्रेनिंग और फील्ड विजिट को तत्काल शुरू कराया जाए। कल तक समस्त टीमो की ट्रेनिंग पूरी कराने के निर्देश दिए। 


4) साथ ही निर्देश दिया कि आज ही समस्त माल व मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक आहूत की जाए और उनको निर्देश दिया जाए उनके द्वारा सेनेटाइजर/हैंडवाश अपने परिसर में उपलब्ध कराया जाए और प्रशासन द्वारा जारी किए गए प्रोटोकॉल का शत प्रतिशत अनुपालन कराना सुनिश्चित किया जाए। 


5) जिलाधिकारी द्वारा अपर जिलाधिकारी राजस्व व नगर आयुक्त को निर्देश दिया गया कि तत्काल समस्त व्यापारी संगठनों व मार्केट के लोगो के साथ बैठक सम्पन्न कराई जाए और बैठक में उनको निर्देश दिया जाए कि दुकानों पर भीड़ न लगवाए और हर दुकान पर सेनेटाइजर व हैंडवाश की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए। 


6) नगर आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि बड़े मार्केटों में नगर निगम के द्वारा सेनेटाइजर, हैंडवाश और वाशबेसिन की व्यवस्था की गई है। 


7) कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत 31 मार्च तक समस्त साप्ताहिक बाजारों को बंद करने के लिए नगर निगम को विचार करने के निर्देश  दिए।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें