कोरोना से तभी जीत पाएंगे जब हम सब सरकारी आदेशों का पालन करेंगे
कोरोना एक ऐसी महामारी है जो पूरे विश्व में ताण्डव मचा रखा है | भारत से भी ज्यादा जनसुविधाओं वाला देश इटली कराह रहा है | कोरोना से हमारे देश को सिर्फ सावधानी ही बचा सकता है | सरकार द्वारा जनता कर्फ्यू,लॉक डाउन आदि की कार्यवाही सिर्फ इस रोग से मानव जाति को बचाने के लिए किया जा रहा है | कोरोना हमारे देश में तीसरे चरण में पहुँच चुका है यह चरण बहुत ही खतरनाक है इससे बचने का सबसे सरल उपाय लॉक डाउन है | लॉक डाउन की स्थिति में लोग अपने घर में रहेंगे तो इस वायरस का प्रसार रुक जायेगा और मानव जाति इस कठिन दौर से बाहर निकल जायेगा | विश्व के 195 देशों में 192 देशों में कोरोना का कहर है | दुनियाभर में 14703 लोगों की मौत हो चुकी है | दुनियाभर में 339337 लोगों को कोरोना ने अभी तक अपना शिकार बनाया है |
इटली में 59138 लोगों को कोरोना,
इटली में 5476 लोगों की मौत,चीन में 3270 लोगों की मौत,
चीन में 81093 लोगों को कोरोना,
स्पेन में 28768 लोगों को कोरोना,
स्पेन में 1772 लोगों की मौत,
अमेरिका में 35056 लोगों को कोरोना,
अमेरिका में 457 लोगों की मौत,
भारत में 429 लोगों को कोरोना,
भारत में 8 लोगों की मौत,
ईरान में 21638 लोगों को कोरोना,
ईरान में 1685 लोगों की मौत,
जर्मनी में 24,876 लोगों को कोरोना,
जर्मनी में 94 लोगों की मौत,
फ्रांस में 16018 लोगों को कोरोना,
फ्रांस में 674 लोगों की मौत,
ब्रिटेन में 5683 लोगों को कोरोना,
ब्रिटेन में 281 लोगों की मौत,
नीदरलैंड में 4206 लोगों को कोरोना,
नीदरलैंड में 179 लोगों की मौत,
साउथ कोरिया में 8961 लोगों को कोरोना,
साउथ कोरिया में 111 लोगों की मौत,
स्विट्जरलैंड में 7474 लोगों को कोरोना,
स्विट्जरलैंड में 98 लोगों की मौत।