" कोविड - 19 के खतरे ने दिखाया असर " पत्रकारों का होली मिलन समारोह स्थगित
रायबरेली | स्थानीय पत्रकारों द्वारा आज 18 मार्च को सायं 05 बजे रायबरेली क्लब , सिविल लाइंस में प्रस्तावित होली मिलन समारोह ' रंगोत्सव 2020 ' को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया हैं. होली के रंग पत्रकारों के संग की सकारात्मक सोच के साथ प्रस्तावित यह कार्यक्रम कोरोना वायरस बीमारी ( कोविड - 19 ) से स्वास्थ्य को लेकर खतरों को देखते हुए स्थगित करना पड़ा. गौरतलब हैं कि हवा में तैर कर फैलने वाले यह कोरोना वायरस संपूर्ण संसार के मानव समाज के लिए खतरा के रुप में चिन्हित हुआ हैं. रायबरेली जैसे जिले का बुद्धिजीवी वर्ग कोविड - 19 के खतरे को पहचान चुका हैं लेकिन जिला प्रशासन के साथ - साथ बुद्धिजीवी समाज विशेषकर मीडियाकर्मियों की नैतिक जिम्मेदारी हैं कि वह जनता को ज्यादा से ज्यादा जागरुक करें जिससे सावधानी बरतकर इस खतरनाक वायरल बीमारी से बचा जा सकें. रंगोत्सव 2020 के आयोजकों ने बताया कि फिलहाल लोक हित में यह कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा लेकिन कोविड - 19 का खतरा टलने के बाद नई तिथि पर यह कार्यक्रम संपन्न कराया जायेगा |